21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़े चार साइबर आरोपी, चार पहिया वाहन, मोबाइल, एटीम बरामद

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर और गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर साइबर आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर और गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार शातिर साइबर आरोपियों को गिरिडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के रघाईडीह का सनफराज अंसारी, हीरोडीह थाना क्षेत्र के करमाटांड़ का कमरूद्धीन अंसारी, ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जबरदाहा का रंजीत कुमार मंडल व परमेश्वर कुमार मंडल शामिल हैं. इन चारों साइबर के पास से पुलिस ने छह मोबाइल फोन, आठ सिमकार्ड, एक पासबुक, दो एटीएम कार्ड, एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक पैनकार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली की गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गयी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि इनसे जब पूछताछ की गयी, तो बताया कि ये सभी लोग अपने आप को फर्जी बैंक अधिकारी बन कर ओर गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ राशि दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने की काम करते थे, साथ ही ये लोग फर्जी सिमकार्ड और फर्जी बैंक खाता भी उपलब्ध कराने का काम करते थे. एसपी ने बताया कि इस संबंध में साइबर थाना में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया है.

परमेश्वर पर ताराटांड़ व दिल्ली में दर्ज हैं कई केस

एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपियों में परमेश्वर कुमार मंडल काफी शातिर है. इसके खिलाफ ताराटांड़ थाना में भादवि 411, 413, 419, 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 और आइटी एक्ट के तहत 66बी, 66सी, 66डी के तहत केस दर्ज है. इसके अलावा दिल्ली के स्पेशल सेल थाने में कई मामले दर्ज हैं.

नौ माह में 242 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 587 मोबाइल फोन जब्त

एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस का अभियान निरंतर जारी है. पिछले 9 माह में अब तक जिले में 242 साइबर अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. जबकि इनके पास से 587 मोबाइल फोन, 770 सिमकार्ड, 268 एटीएम, पासबुक, 10 चेकबुक, 38 पैनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 43 वाहन, 3 आईपैड, 4 लेपटॉप और 14,58,310 रुपये नगद जब्त किए जा चुके है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें