Giridih News: साइबर अपराध करते चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
गिरिडीह साइबर पुलिस ने छापेमारी कर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के टुंडी रोड स्थित बड़कीटांड़ के समीप उसरी नदी के किनारे से साइबर अपराध करते चार अपराधियों को रंगे हाथ रफ्तार कर लिया है. रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
गिरफ्तार अपराधी में अहलियापुर थाना क्षेत्र के पहरमा गांव निवासी स्व दामोदर मंडल का 21 वर्षीय पुत्र विकास मंडल, पेरहेता गांव निवासी तुलसी राय का 19 वर्षीय पुत्र संदीप राय, पहरमा गांव के निवासी हरेलाल पंडित का 21 वर्षीय पुत्र सुधीर पंडित और पेरहेता गांव निवासी होरो राय का 20 वर्षीय पुत्र अजय राय शामिल है. पुलिस ने इन लोगों के पास से सात मोबाइल फोन, नौ सिम कार्ड और एक बाइक जो विकास मंडल का है, उसे जब्त किया है.
छापेमारी का नेतृत्व साइबर डीएसपी आबिद खान कर रहे थे. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह टुंडी मुख्य सड़क के किनारे उसरी नदी के पास कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध घटना को अंजाम दे रहे हैं. उपरोक्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई टीम ने मौके पर पहुंचकर चारों अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. फर्जी बैंक अधिकारी बन लोगों से करते थे पैसों की ठगीएसपी ने बताया कि उक्त अपराधी बैंक के फर्जी अधिकारी बनकर आम लोगों के व्हाट्सएप पर केवाईसी अपडेट करने से संबंधित फाइल भेज कर उनके खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करते थे. बताया कि भोले भालो लोगों ह्वाट्सऐप के जरिये एक एपीके फाइल भेजते थे जिसके बैंक की केवाईसी से संबंधित चीज़े लिखी हुई होती थी. लोगों की नजर जैसे ही उक्त मेसेज पर पड़ती थी तो उन्हें लगता था कि मेसेज बैंक की ओर से आया हुआ होगा. इसके बाद लोग उनके बिछाए हुए जाल में फंसकर उस मेसेज को कॉल लेते थे और जैसे जैसे उसने डिटेल्स भरने का ऑप्शन आता था, वह उसमें अपने बैंक से रिलीटेड सारे डिटेल्स इसमें डाल देते थे.जैसे ही साइबर अपराधियों को उक्त लोगों के बैंक डिटेल्स मिलती थी, वह तुरंत उक्त बैंक के अकाउंट से सारे पैसे साफ़ कर देते थे. इसके बाद लोगों के पास पैसे निकालने का मेसेज आता था तब उन्हें पता चलता कि साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. इतना ही नहीं, बल्कि साइबर अपराधी गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर फोन कर मातृत्व लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगी करता था.
छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक विजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, गुंजन कुमार, संजय मुखियार, कमाल अख्तर खान, कृष्णा कुमार सिंह एवं जिला पुलिस के जवान जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है