22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खस्सी व्यापारी के घर डकैती मामले में मास्टरमाइंड समेत चार हिरासत में

गत 19 मार्च की रात को ताराटांड़ थानांतर्गत पिंडरिया नवादा गांव में खस्सी व्यापारी हेमलाल मंडल के घर हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर वारदात के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है.

गिरिडीह/गांडेय. गत 19 मार्च की रात को ताराटांड़ थानांतर्गत पिंडरिया नवादा गांव में खस्सी व्यापारी हेमलाल मंडल के घर हुई डकैती मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर वारदात के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इनकी कुंडली खंगाली जा रही है.

क्या है पूरा मामला : गौरतलब है कि गत 19 मार्च की रात को ताराटांड़ थानांतर्गत पिंडरिया नवादा गांव में खस्सी व्यापारी हेमलाल मंडल के घर करीब एक दर्जन डकैतों ने धावा बोलकर पांच लाख रु नगदी समेत सात लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया था. सभी अपराधी चेहरे पर गमछा बांधे सीधे दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश कर गये. भुक्तभोगी हेमलाल की पत्नी छबिया देवी, पिंकी देवी और दो छोटे बच्चों को कमरे में बंद कर करीब दो घंटे तक सभी कमरों में रखे नगदी समेत अन्य सामान लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर चलते बने. वारदात के उद्भेदन के लिए गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एक टीम गठित की थी. इसके बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया.

करहरबारी से पकड़ाया एक युवक

डकैती मामले की जांच-पड़ताल के क्रम में पुलिस कॉल डंप के जरिये डकैती की घटना में शामिल लोगों की तलाश में जुट गयी. इसके बाद ताराटांड़ और अहिल्यापुर थाना पुलिस की टीम होली के एक दिन पहले पचंबा थाना क्षेत्र के करहरबारी पहुंची और कॉल डंप के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस को इस युवक से कई अहम जानकारियां हासिल हुईं. इसी आधार पर पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर वारदात के मास्टरमाइंड समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में चारों युवकों ने डकैती की घटना में संलिप्तता की बात स्वीकार की है.

जल्द ही मामले का हो जायेगा उद्भेदन : एसपीएसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि डकैती की घटना में शामिल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें