चिरुडीह में वज्रपात से महिला समेत चार घायल

बिरनी की बलगो पंचायत के चिरुडीह में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आयी तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से महिला समेत चार लोग बेहोश होकर घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 9:56 PM

बिरनी की बलगो पंचायत के चिरुडीह में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आयी तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से महिला समेत चार लोग बेहोश होकर घायल हो गये. स्वजन ने सभी को इलाज के लिए बेहोशी हालत में गिरिडीह सदर अस्पताल ले गये. घायलों में चिरुडीह के 43 वर्षीय राधा देवी, 15 वर्षीय पूर्णिमा कुमारी, 16 वर्षीय अमित कुमार सिंह व चतरो दिघी के 20 वर्षीय रोहित कुमार सिंह शामिल हैं. घटना सुन बलगो पंचायत के पंसस असगर अंसारी घटनास्थल चिरुडीह पहुंचे और परिजन से घटना की जानकारी लिया. पंसस असगर अली ने बताया कि चिरुडीह के गोवर्धन सिंह की पुत्री का विवाह 13 जुलाई को हुआ है. विवाह के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर अपने ससुराल चिरुडीह आया हुआ था. उनके स्वागत को लेकर द्वार लगा हुआ था. घर पर महिलाएं व पुरुषों की भीड़ लगी हुई थी. इसी बीच तेज बारिश के साथ वज्रपात होने लगा. गोवर्धन सिंह के घर के बगल ट्रांसफॉर्मर पर वज्रपात हुआ. इसकी चपेट में आने आने से उक्त चार लोग घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version