तीन दुकानों से चार लाख की चोरी
देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह मोड़ में गुरुवार की रात को चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में धावा बोलकर नगदी समेत चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.
देवरी (गिरिडीह). देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह मोड़ में गुरुवार की रात को चोरों ने एक साथ तीन दुकानों में धावा बोलकर नगदी समेत चार लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. एक साथ तीन दुकानों पर चोरी से दुकानदारों व आम लोगों में दहशत है. चोरों ने जलखरियोडीह मोड़ में महिमा देवी की कपड़ा दुकान से कपड़ा व बीस हजार नकद राशि सहित दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दुकान में कपड़ा व अन्य सामग्री को तितर-बितर कर दिया. वहीं, ब्यास राणा के सीएसपी सेंटर सह जेनरल स्टोर में से चोल इंवर्टर, प्रिंटर, बैट्री, स्टेबलाइजर व 20 हजार नकद राशि सहित 80 हजार की संपत्ति ले गये. महिमा देवी व ब्यास राणा के दुकान में ताला तोड़कर चोरी की गयी. चोर दुकान के सामने लगी सीढ़ी से छत पर चढ़कर छत पर लगे दरवाजा का ताला तोड़कर दुकान की पीछे हिस्से में उतरे. वहां पर दुकान के पीछे की कमरे के दरवाजा की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. उचित दास के जेनरल स्टोर का शटर उखाड़कर प्रिंटर मशीन, बैट्री, मोरफो, हेडफोन, चार्जर सहित 35 हजार की संपत्ति चोरप ले गये. घटना की सूचना पर एसआई रिशु सिन्हा जलखरियोडीह मोड़ पहुंचे और भुक्तभोगी दुकानदारों से चोरी की घटना की जानकारी ली.
सुबह में हुई चोरी की जानकारी
जलखरियोडीह गांव निवासी महिमा देवी, ब्यास राणा व उचित दास की दुकान में चोरी की जानकारी शुक्रवार की सुबह लगी. घटना की सूचना पर आसपास के गांव के लोग जलखरियोडीह मोड़ पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि इसके पूर्व 12 जनवरी को भी दो दुकान में हजारों की संपत्ति चोरी हुई थी. घटना का उद्भेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. ग्रामीणों ने पुलिस से घटना के उद्भेदन की मांग की है.