17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरूलाल किस्कू हत्याकांड में चार लोग हिरासत में

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदली गांव में पुरानी रंजिश में मेरूलाल किस्कू की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदली गांव में पुरानी रंजिश में मेरूलाल किस्कू की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मेरूलाल की हत्या किन कारणों से की गयी. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि जांच की जा रही है. बहुत जल्द खुलासा हो जायेगा. बीते मंगलवार को मेरूलाल किस्कू पिता सोमर किस्कू की गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुस कर गला दबा कर हत्या कर दी थी. किस्कू की बहन पुष्का किस्कू ने गांव के चुनीलाल हांसदा, मंटू हांसदा, वीरेंद्र हांसदा और सुखू हांसदा पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये आवेदन में पुष्पा किस्कू ने बताया है कि इन सभी लोगों का उसके भाई मेरूलाल के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी. मंगलवार की रात ये सभी नशे की हालत में अचानक उसके घर पहुंचे और मेरूलाल की खोजबीन करने लगे. मेरूलाल को घर के बगल में सोते हुए इनलोगों ने देख लिया और उसे रस्सी से बांध कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें