15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेईई एडवांस्ड में सरिया के चार विद्यार्थियों ने मारी बाजी

जेईई एडवांस्ड का परीक्षाफल रविवार को जारी किया गया. इसमें सरिया के तीन छात्र व एक छात्रा ने सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन किया है. इन चार में से तीन ने सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की है.

सफलता. एडवांस्ड में सफल तीन विद्यार्थियों ने सरकारी प्लस टू से की है 12वीं-

छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने सरकारी स्कूलों की धमक बढ़ाई

सरिया.

जेईई एडवांस्ड का परीक्षाफल रविवार को जारी किया गया. इसमें सरिया के तीन छात्र व एक छात्रा ने सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र व परिजनों का नाम रोशन किया है. इन चार में से तीन ने सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय से अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की है. सरकारी स्कूलों को हीनतर मानने की धारणा को इन छात्रों की सफलता ने तोड़कर इन्हें प्रतिष्ठा दिलायी है.

कपड़ा व्यवसायी की पुत्री को 2232वां ओबीसी रैंक

सरिया हटिया रोड निवासी सह कपड़ा व्यवसायी उमाशंकर मोदी व सुधा देवी की पुत्री सिया मोदी ने जेईई एडवांस में सीआरएल रैंक 10092 व ओबीसी में 2232 रैंक लाकर सफलता हासिल की है. सिया ने 96.4 प्रतिशत के साथ डीएवी से मैट्रिक व 12वीं उत्क्रमित उच्च विद्यालय केशवारी से 86 प्रतिशत के साथ की थी. जेईई मेंस में उसे 98.13 परसेंटाइल मिला था. इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. अब वह अच्छे आईआईटी से बीटेक करना चाहती है.

ऋषभ को 761वां रैंक

सरिया के उर्रो निवासी सह मोटर पार्ट्स व्यवसायी चंद्रशेखर सिंह व निवेदिता सिंह के पुत्र ऋषभ कुमार ने जेईई एडवांस में सामान्य रैंक में 761वां स्थान लाकर सफलता प्राप्त की. इसने मैट्रिक की परीक्षा एसआरके डीएवी सरिया से 95 फीसदी अंक व 12 वीं चिन्मया बोकारो से 94 प्रतिशत अंक लाया था. जेईई मेंस में 99.7 परसेंटाइल मिले थे. वह कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना चाहता है. अपनी सफलता का श्रेय उसने माता-पिता के अलावा दादा कृष्ण बल्लभ सिंह व नाना धुरगड़गी निवासी रामानंद राय व नानी आसमान देवी को दिया है.

उत्तम को 1164वां व बंगाल में 103वां रैंक

सरिया-राजधनवार रोड निवासी प्रिंटिंग व्यवसायी संतोष प्रसाद व ललिता देवी के पुत्र उत्तम मोदी ने जेईई एडवांस में सामान्य रैंक 5854 व ओबीसी रैक 1164 हासिल किया. साथ ही बंगाल जेईई में इसे ऑल ओवर 103वां रैंक मिला. इसने मैट्रिक सरिया डीएवी से 96 प्रतिशत व 12वीं प्लस टू एसआरएसएसआर हाईस्कूल से 88 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुआ. जेईई मेंस में इसे 99.46 परसेंटाइल मिले थे. यह अच्छे आईआईटी कॉलेज से सीएस में बीटेक करना अपना लक्ष्य बता रहा है. सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया.

प्रियांशु के पिता इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार हैं

सरिया-राजधनवार रोड निवासी सह इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार ओमप्रकाश व सुनीता देवी के पुत्र प्रियांशु कुमार ने जेईई एडवांस्ड में सामान्य रैंक 10092 व ओबीसी रैंक 2232 वां हासिल किया. इसने अच्छे आईआईटी कॉलेज से मैकेनिकल में बीटेक करना अपना लक्ष्य बताया. इसने मैट्रिक सरिया डीएवी से 96 प्रतिशत अंक व 12 वीं में प्लस टू एसआरएसएसआर हाईस्कूल से 80 प्रतिशत अंक लाया था. जेईई मेंस में 98.04 परसेंटाइल मिले थे. इसने सफलता का श्रेय माता-पिता परिजनों व गुरुजनों को दिया. इन सभी छात्रों की सफलता पर दयानिधि सिंह, संजय मोदी, दिनेश मोदी, देवकुमार, विजय कुमार, निर्मल भारती, कृष्णा सिंह, प्रो अरुण कुमार, एलएन पाण्डेय समेत अन्य लोगों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें