फास्टैग रिचार्ज कार्ड का नंबर ले उड़ाये 70 हजार
भुक्तभोगी ने साइबर थाना में की शिकायत
गिरिडीह.
फास्टैग रिचार्ज कार्ड के नंबर के जरिये साइबर अपराधियों ने एक युवक के खाते से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा गांव से जुड़ा हुआ है. इस मामले में भुक्तभोगी मोतीलेदा निवासी पवन वर्मा ने साइबर थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बताया कि उनकी कार में फास्टैग लगा हुआ है. 15 मई को साइबर अपराधियों ने उनके फास्टैग कार्ड की जानकारी लेकर उनके खाते से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली. बताया कि उनका खाता फास्टैग से लिंक है. इसी कारण साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से उनके खाते से 70 हजार रुपये की निकासी कर ली है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
देवरी के युवक की चेन्नई में मौत- देवरी.देवरी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के मजदूर सुरेश राय के 20 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय की मौत चेन्नई के इरोड रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को हो गयी. घटना की सूचना के बाद परिजनों में मातम पसर गया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उपेंद्र कर्नाटक के मंगलुरु शहर के रह कर मजदूरी करता था. तीन दिन पूर्व वह अपने ससुराल तिसरी के दिवानजोत गांव के अन्य साथियों के साथ मंगलोर जाने के लिए निकला था. चेन्नई के बाद इरोड जंक्शन के पास उसकी अचानक तबीयत खराब हो गयी. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. तमिलनाडु पुलिस ने घटना की सूचना परिवार वालों दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है