Loading election data...

Giridih News: मरीजों को प्रदान की गयी नि:शुल्क शुगर जांच और ईसीजी सेवाएं

Giridih News: शिविर में मरीजों के लिए नि:शुल्क शुगर जांच और ईसीजी सेवाएं प्रदान की गयीं. मेदांता अस्पताल रांची के प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट ने शिविर में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की. रोटरी क्लब की टीम ने डॉ. मिश्रा के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाया और मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:34 AM

नवजीवन नर्सिंग होम और रोटरी क्लब गिरिडीह की ओर से नि:शुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मरीजों के लिए नि:शुल्क शुगर जांच और ईसीजी सेवाएं प्रदान की गयीं. मेदांता अस्पताल रांची के प्रसिद्ध इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट ने शिविर में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान की. रोटरी क्लब की टीम ने डॉ. मिश्रा के साथ मिलकर इस पहल को सफल बनाया और मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया. कुल 105 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया और अपनी जांच नि:शुल्क कराई. आगे से डॉ. मिश्रा हर महीने के अंतिम रविवार को नवजीवन नर्सिंग होम में अपनी सेवाएं देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version