डीएवी सीसीएल में फ्रेशर पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच आपसी समझ और समन्वय को बढ़ावा देना था.
12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया फ्रेशर पार्टी
गिरिडीह.
बुधवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल गिरिडीह के प्रांगण में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच आपसी समझ और समन्वय को बढ़ावा देना था. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीसीएल गिरिडीह के परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह मौजूद थे. प्रधानाध्यापक ओपी गोयल ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया. फ्रेशर पार्टी के आयोजन से पहले हवन का कार्यक्रम हुआ. इसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि पीओ एस के सिंह, प्रधानाध्यापक ओपी गोयल व 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. छोटे बच्चों ने भी नृत्य के माध्यम से सभी का मन मोह लिया. 12वीं के छात्रों की ओर से भी नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. मुख्य अतिथि श्री सिंह व प्रधानाध्यापक श्री गोयल ने अपने संबोधन में बच्चों के सर्वांगिक विकास व शिक्षा पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने फ्रेशर पार्टी को एक स्वस्थ परंपरा की शुरुआत बतायी. इस मौके पर एस रब्बानी, एनए खान, के राम, एन पांडे, एम बनर्जी, एनके हलधर, एस पांडे, एस तिवारी, बी पटनायक, एस मुखर्जी, एबी साहू आदि ने अपना योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है