जन-धन खाताधारी निकाल सकेंगे पांच सौ रुपये : डीसी

गिरिडीह : तीन अप्रैल से महिला जन-धन खाते से लाभुक पांच सौ रुपये की निकासी कर सकते हैं. इस संबंध में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित बैंकों को आवश्यक निर्देश दिया है. बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर महिलाओं के जन-धन खाते में पांच सौ रुपये भेजा गया है. इसके अनुसार महिला जन-धन खाताधारी जिनका […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 1:03 AM

गिरिडीह : तीन अप्रैल से महिला जन-धन खाते से लाभुक पांच सौ रुपये की निकासी कर सकते हैं. इस संबंध में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित बैंकों को आवश्यक निर्देश दिया है. बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर महिलाओं के जन-धन खाते में पांच सौ रुपये भेजा गया है. इसके अनुसार महिला जन-धन खाताधारी जिनका खाता संख्या के अंतिम अंक 0,1 हैं वे 3 अप्रैल को, 2,3 हैं वे 4 अप्रैल को, 4,5 हैं वे 7 अप्रैल को, 6, 7 हैं वे 8 अप्रैल को एवं 8, 9 हैं वे 9 अप्रैल को अपने खातों से राशि का निकासी कर सकते है.

वैसे खाताधारक जो उपर्युक्त तिथियों को राशि की निकासी नहीं कर सकेंगे वे 9 अप्रैल के बाद किसी भी दिन बैंक जाकर अपने खाते से राशि की निकासी कर सकते हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि बैंकों में सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं में इस दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखना जरूरी है. उन्होंने प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बैंक की शाखाओं में आने वाले खाताधारकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और इसे हर हाल में सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि बैंक शाखाओं में बैंकिंग कॉरस्पॉडेंट के माध्यम से भी खाताधारकों के बीच राशि का वितरण किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version