अरगा नदी पर पुल निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में क्षोभ

दर्जनाधिक गांवों का आवागमन बाधित

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:08 AM

दर्जनाधिक गांवों का आवागमन बाधित देवरी. देवरी प्रखंड क्षेत्र के भेलवाघाटी के डुमरीटोला एवं कारीपहरी के बीच अरगा नदी पर पुल निर्माण अधूरा रहने से ग्रामीण क्षुब्ध हैं. जानकारी के मुताबिक पथ निर्माण विभाग से फतेहपुर से बोंगी सिमाना भाया भेलवाघाटी, सड़क पुनर्निर्माण कार्य के साथ भेलवाघाटी के डुमरीटोला व कारीपहरी गांव के बीच अरगा नदी पर पुल निर्माण स्वीकृत है. सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है, पर पुल का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है. पुल अधूरा रहने से लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है.

मुखिया विकास वर्णवाल, विनोद हेंब्रम, पंसस छोटेलाल बास्के, ग्रामीण परमेश्वर सिंह, अर्जुन पंडित, प्रदीप पंडित, जेम्स किस्कू, रमन हेंब्रम, भोला हाजरा, सुभाष बर्णवाल, सिकंदर साव, भिठो तुरी आदि लोगों ने बताया कि कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया है. अरगा नदी पर पुल निर्माण अधूरा रहने से भेलवाघाटी पंचायत के भेलवाघाटी, डुमरीटोला, रमनीटांड़, कारीपहरी, डोमाडीह, जगशिमर, गरंगघाट, हरकुंड, तिलकडीह पंचायत के गरही, लकड़मरवा, सीताकोहबर, तिलकडीह, चौकी, कोयरीडीह, लाहीबारी, सालबहियार, चंदली, फुटका, बाघरायडीह समेत बिहार सीमा से सटे दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है.

एजेंसी की लापरवाही से काम बाधित :

ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व 2019 में इस सड़क के साथ पुल निर्माण कार्य शिलान्यास किया गया था. कार्य में लगे कंपनी ॐ नमः शिवाय कंस्ट्रक्शन के उदासीन रवैया की वजह से पुल का निर्माण अभी तक अधूरा है. संवेदक ने पहले निर्माण कार्य शुरू करने में विलंब किया. अब निर्माण को अधूरा छोड़ काम बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए अविलंब पुल निर्माण कार्य पूरा करवाने की मांग की है. पथ निर्माण विभाग के एई अख्तर हुसैन ने बताया कि भेलवाघाटी में चार पायों का पुल बन रहा है. दो पायों की ढलाई का कार्य पूरा हो गया है. संवेदक से पत्राचार कर कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version