झामुमो के राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास कार्यों को देख भाजपा में बौखलाहट है. इसी का नतीजा है कि परिवर्तन यात्रा निकल रही है. भाजपा समाज में विद्वेष फैलाना चाहती है और समाज को बांटने की साजिश कर रही है. इससे जनता को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. उक्त बातें उन्होंने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के दौरे के क्रम में कही.
योजनाओं से सभी लाभान्वित
डॉ अहमद ने कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग और समुदाय का विकास हो रहा है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजनाएं पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास, सावित्रीबाई फुले सम्मान योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका लाभ हर वर्ग और समुदाय के लोगों को मिल रहा है. कहा कि झारखंड में जब पीएम आवास योजना का पैसा बंद कर दिया गया तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की. इसके तहत गरीबों को छत दी जा रही है. युवाओं को रोजगार के लिए ऋण मुहैया कराया जा रही है. साथ ही साथ युवाओं को नौकरियां भी दी जा रही हैं.जनता भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं
डॉ अहमद ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की लोकप्रियता को देखकर भाजपा द्वारा गांडेय विस क्षेत्र पर अटैक किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की सभा में कम भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि भाजपा के सब्जबाग में कोई आने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा की स्थिति यह हो गयी है कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में उन्हें उम्मीदवार नहीं मिल रहा है.
भाजपा झामुमो सरकार को हिला नहीं सकती
डॉ अहमद ने कहा कि गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने पिछले तीन माह में दो दर्जन से अधिक सड़कों का शिलान्यास किया है. लाइट की व्यवस्था की है. कहा कि भाजपा के चार-चार पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीछे लगे हुए हैं. इसके अलावे प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री व भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों तथा केंद्रीय मंत्रियों तक का दौरा झारखंड में हो रहा है. कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुछ मिलने नहीं जा रहा है. महाराष्ट्र में भी भाजपा की बत्ती गुल होने वाली है. इसलिए भाजपा की नजर झारखंड पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों का पर्दाफाश करने के लिए वह निरंतर गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं और जनता से मिलकर भाजपा की नीतियों का पोल खोल रहे हैं. कहा कि झामुमो गठबंधन सरकार काफी मजबूत है और भाजपा इसे हिला तक नहीं सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है