एफएसटी ने बाइक से नौ लाख 95 हजार किया जब्त

एफएसटी ने बाइक से नौ लाख 95 हजार किया जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:32 PM

वाहन जांच अभियान के क्रम में पकड़ में आयी रकम प्रतिनिधि, सरिया सोमवार की रात लगभग नौ बजे सरिया थाना के समीप एफएसटी ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक बाइक की डिक्की से नौ लाख 95 हजार पांच सौ रुपया जब्त किया है. इसकी पुष्टि सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि सरिया थाना के समीप वाहन जांच अभियान के क्रम में बगोदर की ओर से बाइक से आ रहे एक चालक को रोका गया. बाइक की जांच के दौरान डिक्की में नकद रकम रखी मिली. बाइक चालक सरिया के नावाडीह में बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक शशि प्रसाद नायक है. रकम के कागजात होने का दावा : थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त रकम को सरिया एफएसटी को सौंप दिया गया. दूसरी ओर भुक्तभोगी बीओआइ बीसी शशि प्रसाद नायक ने बताया कि जब्त रकम दिन भर के कामकाज व ग्राहकों से लेन-देन से प्राप्त थी. उसने पूरी रकम का विवरण होने का होने का दावा किया. एक करोड़ 77 लाख रु किया जा चुका है जब्त : सरिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से ले जा रहे नौ लाख 95 हजार रुपये नगद जब्त की है. इसके साथ ही गिरिडीह पुलिस आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक एक करोड़ 77 लाख रुपया जब्त कर चुकी है. कुल मिलाकर गांजा-शराब समेत दो करोड़ 17 लाख की नगदी पुलिस जब्त कर चुकी है. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक 29 किलो गांजा एवं 13 सौ लीटर अवैध शराब जब्त की गयी है.

Next Article

Exit mobile version