Giridih News: एक्शन प्लान बनाकर अबुआ आवास का लक्ष्य पूरा करें : डीडीसी

Giridih News: डीडीसी स्मृता कुमारी ने मनरेगा और अबुआ आवास योजना की समीक्षा की. इस दौरान डीडीसी ने अधिकारियों को मनरेगा योजनाओं में गति लाने तथा शत-प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:52 PM

उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना कीजिले में कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजनों के हित के लिए संचालित इन योजनाओं को सफल बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए सभी अधिकारियों को सक्रिय रूप से प्रयासरत रहने का निर्देश दिया. बीडीओ से कहा कि अबुआ आवास राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से एक महत्वपूर्ण है. प्राथमिकता के आधार पर योग्य लाभुकों का चयन करते हुए अबुआ आवास योजना का लाभ दें. साथ ही एक्शन प्लान बनाकर इसका लक्ष्य पूरा करें. आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन करें. कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं. इसे समय पर पूरा केंर. डीडीसी मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए शेष पात्र लाभुकों जल्द से जल्द लाभान्वित करने के निर्देश दिया. बैठक में जिले के सभी बीडीओ, सीओ, बीपीओ व रोजगार सेवक समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version