13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :झंडा मैदान में परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल

Giridih News :गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में उत्साह है. सभी जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर में झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण एसपी डॉ विमल कुमार ने किया.

एसपी ने किया गणतंत्र दिवस के परेड का निरीक्षण

गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में उत्साह है. सभी जगहों पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर में झंडा मैदान में मुख्य कार्यक्रम होगा. शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण एसपी डॉ विमल कुमार ने किया. बीएनएस डीएवी विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, सर जेसी बोस बालिका विद्यालय, कस्तूरबा विद्यालय जमुआ समेत अन्य विद्यालयों को विद्यार्थी व सीमा सुरक्षा बल के जवान उपस्थित थे.

बिरनी में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर

बिरनी प्रखंड के बरमसिया मोड़ स्थित इंपीरियल पब्लिक स्कूल में 26 जनवरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. बच्चों से ले शिक्षक तक उत्साह से तैयारी में जुटे हैं. विद्यालय में अध्ययनरत नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों ने देशभक्ति गीत व नृत्य का शुक्रवार को रिहर्सल किया. स्कूल के संचालक नागेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम कई शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन व सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को उजागर किया जायेगा. महिला सशक्तीकरण पर भी नाटक मंचित किया जायेगा.

बगोदर में गणतंत्र दिवस की समय सारिणी निर्धारित

बगोदर प्रखंड में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की समय सारिणी निर्धारित कर दी गयी. प्रखंड कार्यालय में 9:20, थाना में 9:30 बजे, पंचायत भवन जरमुने पूर्वी में 9:40, पशुपालन कार्यालय में 9:45 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:50, उच्च विद्यालय में 10:00 बजे, कस्तूरबा विद्यालय में 10:10 बजे, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 10:20 बजे, राजकीय बुनियादी विद्यालय में 10:25 बजे, कन्या उच्च विद्यालय 10:30 बजे समेत सभी कॉलेज, स्कूल और सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में झंडोत्तोलनकिया जायेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी और परेड की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. परेड का रिहर्सल भी किया गया है. बगोदर थाना और प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलेन स्थल की साफ-सफाई कर रंग-रोगन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें