गीता ने बताया कि खाना खाने के बाद घर के सभी लोग सो गये. वह भी अपने कमरे में सो रही थी. देर रात कमरे से आवाज आयी. वह उठकर आंगन पहुंची, तो घर का दरवाजा खुला देखकर चिल्लाने लगी. इसी बीच उसके घर से एक युवक भागते हुए दिखाई दिया. हल्ला सुनकर घर तथा मुहल्ले लोग जमा होकर चोरी करने वाले युवक की खोज करने लगे, लेकिन चोर उसका पता नहीं चल पाया. घर में और भी जरूरी कागजात व समान थे, लेकिन चोर सिर्फ बक्सा को तोड़कर पर्स में रखा रुपये लेकर भागा.कहा कि प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए पहली किस्त 40000 मिला था व बाकी राशि लोन ली थी. सुबह इसकी सूचना मुखिया और पुलिस को दी. सूचना पर सरिया पुलिस गांव पहुंची और जांच में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है