बिरनी.
बिरना थाना क्षेत्र के घुज्जी जंगल मे संचालित जुआ अड्डा की खबर प्रकाशित होते ही पुलिस ने दबिश दी. थाना प्रभारी राजीव कुमार लगातार घुज्जी जंगल मे छापेमारी कर रहे हैं. पुलिस के पहुंचने पर जुआरी जंगल के फायदा उठाकर भाग गये. इधर, पुलिस की दबिश के कारण संचालक ने जुआ अड्डा को स्थानांतरित कर खोरीमहुआ के कारिलिट्टी जंगल व घोरंजी ले गया है. बताया जाता है कि जुआरियों को नयी जगह पसंद नहीं है. जंगल की भौगोलिक स्थिति व तीन थाना का बॉर्डर होने के कारण जुआ अड्डा संचालक जो व्यवस्था करता था, वह कारिलिट्टी व घोरंजी में नहीं मिल रहा है. इसके कारण जुआरी घोरंजी में ही जुआ अड्डा के संचालन पर जोर दे रहे हैं.क्या कहते हैं थानेदार. बिरनी थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बीते दिन घुज्जी जंगल में संचालित जुआ अड्डा पर छापेमारी की गयी थी, लेकिन पुलिस पहुंचने के पूर्व जुआरी भाग चुके थे. छापेमारी के दौरान जुआ अड्डा से तिरपाल, तास समेत चप्पल बरामद किया गया था. कहा की किसी भी कीमत पर घुज्जी जंगल समेत क्षेत्र में कहीं भी जुआ अड्डा का संचालन नहीं होने दिया जायेगा. राजधनवार पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है