15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम

गांडेय विधानसभा उपचुनाव की सारी तैयारियां हो चुकी है. रविवार सुबह सभी पोलिंग पार्टियों को ईवीएम समेत चुनाव संबंधित सामग्रियों के साथ बूथों तक रवाना किया गया.

गिरिडीह : गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रविवार की सुबह छह बजे से ही गिरिडीह कॉलेज के पास दो, गिरिडीह झंडा मैदान में एक और पचंबा में स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बनाये गये एक डिस्पैच सेंटर से कड़ी सुरक्षा के साथ सभी पोलिंग पार्टी को इवीएम समेत चुनाव संबंधित सामग्रियों के साथ बूथों तक रवाना किया गया. इस दौरान गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद मौजूद थे. उन्होंने सभी मतदानकर्मियों को चुनाव से संबंधित विस्तृत जानकारी देने के बाद उन्हें उनके बूथों तक रवाना किया. बता दें कि सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा. पूर्व विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा देने के बाद से ही यह सीट खाली है.

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता पहुंचे बूथों पर, करें मतदान : डीसी

इधर, रविवार को गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया और मतदानकर्मियों को दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान डीइओ सह डीसी नमन लकड़ा ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक संचालित कराना हमारा मुख्य उद्देश्य है. सभी को अपने दायित्वों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करना है. साथ ही आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की भी बात कही. इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये.

साथ ही डीइओ ने सभी मतदान कर्मियों को मतदान दिवस के सफल क्रियान्वयन को लेकर शुभकामनाएं दी. बताया कि कोडरमा लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए चार डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. इसमें धनवार विधानसभा हेतु कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति, बगोदर विधानसभा हेतु विवाह भवन, जमुआ विधानसभा हेतु गिरिडीह कॉलेज तथा गांडेय विधानसभा हेतु गिरिडीह कॉलेज का बहुउद्देशीय परीक्षा भवन शामिल है.

पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए अलग अलग कतारें होंगी

डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने यह भी बताया कि प्रत्येक बूथ पर पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग कतारें होगीं, लेकिन, बुजुर्ग, गर्भवती और दिव्यांग मतदाताओं को प्राथमिकता के आधार पर अलग कतार में रखा जायेगा और इनके मतदान की प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही अन्य लोग मतदान कर सकेंगे. कहा कि सभी मतदाताओं से अपील है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ-चढ कर भाग लें और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

Also Read: गांडेय विधानसभा उपचुनाव: 29 अप्रैल को कल्पना सोरेन के नामांकन में रहेंगे सीएम चंपाई सोरेन, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

गांडेय विधानसभा में वोटरों की संख्या

पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल मतदाता
1,64,176 1,52,037 01 3,16,214

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी

प्रत्याशियों के नाम – चुनाव चिन्ह

  1. कल्पना मुर्मू सोरेन – तीर कमान
  2. दिलीप कुमार वर्मा – कमल
  3. इंतेखाब अंसारी – पतंग
  4. ताहिर अंसारी – कैंची
  5. अर्जुन बैठा – बल्लेबाज
  6. अवधेश कुमार सिंह – ऑटो रिक्शा
  7. मो कौशर आजाद – अलमारी
  8. गुलाब प्रसाद वर्मा – एयर कंडिशनर
  9. मो शब्बीर अंसारी – चूडियां
  10. शहादत अंसारी – डीजल पंप
  11. मो सईद आलम – सेब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें