Loading election data...

झारखंड के गांडेय में पांचवें फेज में 20 मई को होगा विधानसभा का उपचुनाव, डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट

झारखंड की गांडेय विधानसभा का उपचुनाव पांचवें फेज में होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को उपचुनाव की घोषणा की. पिछले दिनों डॉ सरफराज अहमद ने पद से इस्तीफा दे दिया था.

By Guru Swarup Mishra | March 17, 2024 4:40 PM
an image

रांची: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर घोषणा की. उन्होंने कहा कि झारखंड के गांडेय में पांचवें फेज में विधानसभा का उपचुनाव होगा. यह उपचुनाव 20 मई को होगा. बता दें कि यहां से डॉ सरफराज अहमद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से यह सीट खाली थी. फिलहाल डॉ सरफराज अहमद झारखंड से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं.

31 दिसंबर 2023 को विधानसभा अध्यक्ष ने किया था इस्तीफा स्वीकार
पिछले दिनों गांडेय से जेएमएम के तत्कालीन विधायक डॉ सरफराज अहमद ने पद से इस्तीफा दे दिया था. 31 दिसंबर 2023 को विधानसभा अध्यक्ष ने डॉ सरफराज अहमद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. इस संबंध में झारखंड विधानसभा सचिवालय की ओर से अधिसूचना जारी की गयी थी. बता दें कि लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में सरफराज अहमद के इस्तीफा देने की चर्चा चल रही थी. सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना ने इन चर्चाओं पर मुहर लगा दी थी.

कांग्रेस से की थी सियासी जीवन की शुरुआत
डॉ सरफराज अहमद ने कांग्रेस से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. पहली बार उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. 2009 में फिर से कांग्रेस के ही टिकट पर गांडेय विधानसभा से चुनाव जीता था. 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-झामुमो गठबंधन में सीटों के बंटवारे में गांडेय विधानसभा की सीट झामुमो के खाते में चली गयी थी. इसके बाद उन्होंने झामुमो का दामन थाम लिया था और फिर गांडेय सीट से चुनाव जीत गए थे.

राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए डॉ सरफराज अहमद
गांडेय विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद डॉ सरफराज अहमद को झारखंड से राज्यसभा के लिए गठबंधन का साझा प्रत्याशी बनाया गया था. दो सीटों के लिए सत्ता पक्ष व विपक्ष से एक-एक प्रत्याशी होने के नाते ये निर्विरोध निर्वाचित किए गए. बीजेपी से जहां डॉ प्रदीप वर्मा, वहीं गठबंधन से डॉ सरफराज अहमद राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किए गए.

Exit mobile version