Loading election data...

गांडेय विधानसभा उपचुनाव : बूथ-बूथ घूमीं कल्पना सोरेन, चुनावी मुद्दों और जीत पर कही ये बात

कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं हैं. बूथ-बूथ घूम रहीं हेमंत सोरेन की पत्नी से जब जीत के बारे में पूछा गया, तो कहा कि 4 जून का इंतजार करें.

By Mithilesh Jha | May 20, 2024 11:38 AM

गिरिडीह, राकेश सिन्हा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहीं हैं. उपचुनाव के लिए सोमवार (20 मई) को जारी वोटिंग के बीच उन्होंने मतदान केंद्रों का दौरा किया. चुनावी मुद्दे पर बोलने से इंकार कर दिया. उनकी जीत के बारे में जब पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह तो 4 जून को ही पता चलेगा.

गांडेय विधानसभा क्षेत्र के एक बूथ में कल्पना सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

कल्पना सोरेन से प्रभात खबर के पत्रकार राकेश सिन्हा ने जब यह पूछा कि मुद्दे क्या-क्या हैं, तो पहले उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार किया, लेकिन बाद में कहा कि सड़क, सिंचाई, पेयजल और डिग्री कॉलेज यहां के लोगों की मांग है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जब मैं यहां आई, तो लोगों ने बताया कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं है. मैं अगर विधायक बनती हूं, तो सबसे पहले बेटियों के लिए एक डिग्री कॉलेज खोलूंगी.

गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों के बाहर कल्पना सोरेन ने महिलाओं से की बात. फोटो : प्रभात खबर

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता और I.N.D.I.A. की साझा उम्मीदवार कल्पना सोरेन ने कहा कि गांडेय की जनता के लिए वह इन मुद्दों पर काम करेंगी. कहा कि इसी मुद्दे पर गांडेय के मतदाता मतदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिला, तो इन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करूंगी, क्योंकि सरकार मेगा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट चला रही है. इससे सिंचाई की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी.

बूथ के बाहर लाइन में खड़े लोगों का अभिवादन करतीं झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

यह पूछे जाने पर कि मतदान के दौरान उनकी स्थिति कितनी मजबूत दिख रही है, कल्पना सोरेन ने कहा कि मेरी स्थिति बहुत मजबूत है. यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बनाम जनता के बीच हो रहा है. जनता जवाब देने के लिए घर से निकल रही है. इसलिए हमें आश्वस्त हो जाना चाहिए कि I.N.D.I.A. गठबंधन के जितने भी नेता चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी स्थित बेहद मजबूत है.

कल्पना सोरेन ने पत्रकारों के सवालों के भी दिए जवाब. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि 10 बजे से पहले ही लोग लोकतंत्र के पर्व को उत्साह से मना रहे हैं. सुबह 6 बजे से ही लोग लाइन में खड़े हैं. बहुत से मतदाता मतदान करके अपने घर जा चुके हैं. बहुत से लोग अभी वोट करने के लिए आ रहे हैं. धूप को न देखें. अपनी जिम्मेदारी निभाएं.

मतदान केंद्रों पर लगीं थीं महिलाओँ की लंबी-लंबी कतारें. फोटो : प्रभात खबर

उन्होंने कहा कि सड़क की मरम्मती का काम जल्द से जल्द होना चाहिए. सिंचाई और पेयजल की किल्लत है, उसे दूर करने की जरूरत है. कल्पना सोरेन ने कहा कि वह मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से कहेंगी कि मेगा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट में तेजी लाएं, ताकि लोगों की समस्या दूर हो.

सुबह से ही बूथ-बूथ घूमने लगीं गांडेय उपचुनाव लड़ रहीं झामुमो नेता कल्पना सोरेन. फोटो : प्रभात खबर

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मतदाताओं में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कितना गुस्सा है, यह बाद की बात है. हेमंत जी को जो स्नेह और प्यार झारखंड की जनता ने दिया है, वह अभूतपूर्व है. जनता ने जिस तरह से हेमंत जी को आशीर्वाद दिया है, उसे वोट में तब्दील करें. लोग घर से निकलकर वोट कर रहे हैं, यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.

इसे भी पढ़ें

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में 9 बजे तक 11.56 फीसदी वोट, गिरिडीह और कोडरमा में मतदाताओं ने बताए अपने मुद्दे

Lok Sabha Election 2024: रांची में चुनाव के लिए 18,812 कर्मचारियों की सूची तैयार, 25 मई को होना है मतदान

Jharkhand Lok Sabha Election LIVE: हजारीबाग, चतरा और कोडरमा के वोटरों में दिख रहा जबर्दस्त उत्साह

Next Article

Exit mobile version