एक वर्ष में हुए दो-दो चुनाव, झामुमो का कायम रहा दबदबा
कल्पना सोरेन ने लगातार दो जीत हासिल की
राजनीतिक उथल पुथल के बीच गांडेय विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2024 में झामुमो के नाम रहा. तत्कालीन विधायक डॉ सरफराज अहमद के विधानसभा सदस्य से इस्तीफे के बाद हुए उप चुनाव व आसन्न विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर जहां कल्पना मुर्मू सोरेन ने राजनीतिक जीवन में ऐतिहासिक आगाज किया, वहीं गांडेय विधानसभा में झामुमो ने अपना दबदबा कायम रखा. वर्ष 2019 में झामुमो के टिकट से जीते विधायक डॉ सरफराज अहमद ने 31 दिसंबर 2023 को इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी थी. बाद में मई 2024 में विधानसभा उप चुनाव हुआ और गांडेय विधानसभा क्षेत्र से झामुमो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मैदान में उतारा और वह 27,149 मतों के अंतर से बीजेपी के दिलीप वर्मा को हराने में कामयाब रही. कल्पना मुर्मू सोरेन को 109,827 वोट मिले जबकि दिलीप वर्मा को 82,678 वोट मिले. इधर छह माह बाद हुए विधान सभा चुनाव में भी झामुमो का वर्चस्व कायम रहा. नवंबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने एक लाख 19 हजार 372 मत प्राप्त किया जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी को 1 लाख 2 हजार 230 वोट मिले.हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में हुई कल्पना की इंट्री
विधायक डॉ सरफराज अहमद के इस्तीफे व सूबे के सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने की घटना के बीच कल्पना सोरेन की राजनीति में इंट्री हुई. राजनीति में आने के बाद कल्पना सोरेन कभी पीछे मुड़कर नहीं देखी और उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की कमी की भरपाई के साथ झामुमो में नया जोश भरा. कल्पना अल्पकाल में झामुमो के लिए बड़ा चेहरा बन कर उभरी और उप चुनाव व विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर इतिहास रचा.(समशुल अंसारी,
गांडेय)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है