16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:बंद ओसीपी अविलंब चालू करने को ले गांडेय विधायक ने की पहल

Giridih News: गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की पहल पर गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बंद ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट को चालू कराने को लेकर रविवार को परिसदन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. वन विभाग की आपत्ति के कारण पिछले ढाई वर्ष से बंद परियोजना को जल्द से जल्द चालू कराने पर चर्चा हुई.

वन विभाग व सीसीएल अधिकारियों को दिये निर्देश

वन विभाग की आपत्ति के कारण जनवरी 2022 से बंद है ओसीपी

गिरिडीह. गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन की पहल पर गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बंद ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट को चालू कराने को लेकर रविवार को परिसदन भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. वन विभाग की आपत्ति के कारण पिछले ढाई वर्ष से बंद परियोजना को जल्द से जल्द चालू कराने पर चर्चा हुई. मौके पर गांडेय विधायक के अलावा राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, पीओ एसके सिंह, सीओ मो. असलम, डीएफओ पूर्वी मनीष तिवारी, पर्यावरण पदाधिकारी शम्मी कपूर सहित राजस्व विभाग से संबंधित कई अधिकारी मौजूद थे. बैठक में उपस्थित सांसद तथा विधायकों और अधिकारियों ने माइंस चालू करने के लिए जो विषमताएं है, उसपर बिंदुवार चर्चा की. बैठक के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि बैठक में शामिल सीसीएल अधिकारी की ओर से बताया गया कि नयी गाइडलाइन और सुप्रीम कोर्ट के नये आदेश के आलोक में यदि कोई भूमि पर 1980 से पहले खनन का कार्य हो रहा है तो उस भूमि वन विभाग आपत्ति नहीं कर सकता है. गिरिडीह कोलियरी के ओपेनकास्ट में 1980 से काफी पहले से खनन कार्य हो रहा है. इस पर सीसीएल गिरिडीह प्रबंधन को ब्रोकेन रिपोर्ट 1980 को डीएफओ के पास सबमिट करने को कहा गया है. इसके बाद परियोजना के परिचालन के लिए पर्यावरणीय प्लान व माइनिंग प्लान तैयार होगा. विधायक श्री सोनू ने बताया कि सीसीएल अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि सप्ताह दिन के अंदर वे लोग तमाम कागजों को डीएफओ के समक्ष प्रस्तुत कर देंगे. दस्तावेजों के अध्ययन के उपरांत उसको स्टेट इंवायरमेंट इंपैक्ट ऑथिरिटी (सिया) के पास भेजा जाएगा. गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने आश्वस्त किया कि इसके बाद वहां से शीघ्र अतिशीघ्र विसंगतियों को दूर करके जल्द से जल्द ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराया जायेगा.

डीसी से क्रिएट करवाया व्हाट्सएप ग्रुप

विधायक श्री सोनू ने बताया कि ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने को लेकर कार्य की गति पर नजर रखने के लिए विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने डीसी से एक व्हाट्सएप ग्रुप क्रिएट कराया. इसमें डीएफओ, सीसीएल के अधिकारी समेत संबंधित सभी पदाधिकारियों को जोड़ा गया. इस ग्रुप के जरिये ससमय सभी दस्तावेज संबंधित विभाग को मिले और सिया को उपलब्ध कराया जा सकें, इसकी मॉनिटिरिंग की जाएगी. विधायक श्री सोनू ने आशा व्यक्त किया कि जल्द से जल्द ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने का कार्य किया जायेगा.

बैठक काफी सकारात्मक रही : पीओ

बैठक के बाबत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक रही. सब कुछ ठीक रहा तो संभवत: तीन महीने में ओपेनकास्ट परियोजना चालू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने डीएफओ को निर्देशित किया है कि ब्रोकेन रिपोर्ट 1980 के आधार पर वे ओपेनकास्ट माइंस चालू कराने का सर्टिफिकेट दें, जो भी दस्तावेजों की जरुरत है उसे सीसीएल प्रबंधन को डीएफओ को उपलब्ध कराने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें