गांडेय विधानसभा सीट पर 2 बार झामुमो, 1 बार बीजेपी को मिली जीत, जानें अब तक का गणित

Gandey Vidhan Sabha: गिरिडीह जिले में स्थित गांडेय विधानसभा सीट पर झारखंड बनने के बाद 2 बार झामुमो, 1 बार बीजेपी को जीत मिली है. एक बार कांग्रेस भी जीती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2024 11:45 AM

Gandey Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election|गांडेय विधानसभा झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में एक है. यह सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. गांडेय विधानसभा गिरिडीह जिले में है और कोडरमा संसदीय सीट की 6 विधानसभा सीटों में एक है. गांडेय विधानसभा सीट पर कुल 3,19,358 मतदाता हैं. इसमें 1,64,719 पुरुष, 1,54,637 महिला और 2 थर्ड जेंडर वोटर हैं, जो झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान करेंगे. इस सीट पर 20 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. इस सीट से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपना उम्मीदवार बनाया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 : दूसरे चरण का शेड्यूल

चुनाव से जुड़े कार्यक्रमतारीख
अधिसूचना जारी होने की तारीख22 अक्टूबर 2024
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख29 अक्टूबर 2024
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख30 अक्टूबर 2024
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख01 नवंबर 2024
मतदान की तारीख20 नवंबर 2024
मतगणना की तारीख23 नवंबर 2024
चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति की तारीख23 नवंबर 2024
स्रोत : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)

2019 में बीजेपी को हराकर विधानसभा पहुंचे डॉ सरफराज अहमद

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में गांडेय विधानसभा सीट से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के डॉ सरफराज अहमद ने भाजपा के जयप्रकाश वर्म को पराजित कर दिया था. डॉ सरफराज को 65,023 (34.71 प्रतिशत) वोट मिले थे. भाजपा के प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा को 56,168 (29.98 प्रतिशत) वोट मिले थे. वर्ष 2019 में इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 2,69,330 थी. इसमें 1,87,343 यानी 69.56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

2014 में भाजपा के जयप्रकाश वर्मा ने सालखन सोरेन को हराया

झारखंड की गांडेय विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले जयप्रकाश वर्मा विजयी घोषित हुए थे. उनको 48,838 (28.90 प्रतिशत) वोट मिले थे. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सालखन सोरेन को 38,559 (22.81 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. कुल मतदाताओं की संख्या 2,39,127 थी, जिसमें से 1,69,016 (70.68 प्रतिशत) मतदाताओं ने वोट डाले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

2009 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने डॉ सरफराज अहमद

झारखंड विधानसभा चुनाव 2009 में गांडेय विधानसभा सीट पर कुल 1,99,596 मतदाता थे, जिसमें से 1,31,067 यानी 65.67 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सालखन सोरेन और कांग्रेस के डॉ सरफराज अहमद आमने-सामने थे. कांग्रेस के डॉ सरफराज अहमद 39,625 (30.23 प्रतिशत) वोट पाकर गांडेय के विधायक निर्वाचित हुए. सालखन सोरेन को 31,170 (23.78 प्रतिशत) वोट मिले थे. बीजेपी की पूनम प्रकाश 21,865 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहीं.

2005 में झामुमो के सालखन सोरेन बने गांडेय के विधायक

झारखंड विधानसभा चुनाव 2005 में गांडेय विधानसभा सीट पर कुल 1,29,470 मतदाता थे. इसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सालखन सोरेन विजयी घोषित हुए थे. उनको 36,849 वोट मिले थे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार डॉ सरफराज अहमद को 35,337 वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. इस बार गांडेय विधानसभा सीट से कुल 14 लोगों ने भाग्य आजमाया था.

Also Read

Bermo Vidhan Sabha: कई नेता पुत्रों ने संभाली है पिता की सियासी विरासत, कुछ को तो सफलता मिली, तो कई इंतजार में

Jharkhand Election 2024: 85 साल से अधिक के हैं या दिव्यांग वोटर हैं तो ऐसे घर बैठे करें वोट

नारी शक्ति को टिकट देने में NDA आगे, INDIA गठबंधन पीछे, जानिए इस बार कितने को दिया गया टिकट

विधायक बनने का जुनून : हर बार खेत बेचकर चुनाव लड़ता है एतवा उरांव, हो जाती है जमानत जब्त

Next Article

Exit mobile version