गांडेय : सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से किया स्वागत
गांडेय.
आसन्न लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. इस दौरान सामान्य प्रेक्षक मवि आदिमजाति सेवा मंडल महेशमुंडा, मवि लोहारी, मवि गांडेय स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. यहां बीएलओ व जेएस एलपीएस की महिलाओं ने पारंपरिक तरीके स्वागत किया. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी प्रत्युष शेखर, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, बीपीओ श्रद्धा कुमारी, मवि गांडेय के प्रधानाध्यापक बुलेंद्र मुर्मू, जेएसएलपीएस की रेखा देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर अभिषेक सिन्हा, बीएलओ समेत काफी संख्या में मतदाता व नामित वालेंटियर मौजूद थे.सामान्य ऑब्जर्वर ने बेंगाबाद में बूथों का किया निरीक्षण- बेंगाबाद.
कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर मतदान के पूर्व सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुट गये हैं. शुक्रवार को सामान्य ऑब्जर्वर आलोक कुमार सिंह बेंगाबाद पहुंचे और विभिन्न बूथों, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम और पुलिस कलस्टर का निरीक्षण किया. उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनबाद, उर्दू विद्यालय कर्णपुरा, प्राथमिक विद्यालय कर्णपुरा, मध्य विद्यालय महुआर, दुधीटांड़, बेंगाबाद उच्च विद्यालय, चपुआडीह उच्च विद्यालय सहित कई अन्य विद्यालयों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने मतदान कर्मियों व मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर बीडीओ निशा कुमारी, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी, बीइइओ सविता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, बीपीओ केडी सिंह के अलावा संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है