15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश सिंह को गिरिडीह जेल किया गया शिफ्ट

रंजीत सिंह सरदार हत्याकांड में घाघीडीह जेल में बंद गणेश सिंह को बुधवार की सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह जेल शिफ्ट कर दिया गया. इससे पूर्व गत 21 जुलाई को गणेश सिंह के धुर विरोधी नीरज दुबे को दुमका जेल शिफ्ट किया गया था.

रंजीत सिंह सरदार हत्याकांड में घाघीडीह जेल में बंद गणेश सिंह को बुधवार की सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गिरिडीह जेल शिफ्ट कर दिया गया. इससे पूर्व गत 21 जुलाई को गणेश सिंह के धुर विरोधी नीरज दुबे को दुमका जेल शिफ्ट किया गया था.

नीरज दुबे व गणेश सिंह की अदावत :

विदित हो कि दुमका जेल में पूर्व से गैंगेस्टर अखिलेश सिंह है, जबकि गिरीडीह जेल में अखिलेश सिंह का शार्प शूटर रहा हरीश सिंह बंद है. ऐसे में एक ओर जहां नीरज दुबे गिरोह का सरगना अखिलेश सिंह के पास पहुंचा है, तो गणेश सिंह उसी गिरोह के शार्प शूटर हरीश सिंह के पास पहुंच गया है. अब नीरज दुबे और गणेश सिंह के बीच की अदावत क्या मोड़ लेगी, इस पर संशय बरकरार है.

गणेश सिंह और हरीश सिंह के बीच रहे हैं मधुर संबंध :

नीरज दूबे के साथ ही विजय सिंह उर्फ मोनू पर फायरिंग में अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह को बतौर साजिशकर्ता पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नीरज दूबे और कन्हैया सिंह एक साथ जुड़े हैं. सूत्रों के अनुसार दुमका जेल में शिफ्ट होने के बाद नीरज दूबे ने अखिलेश सिंह से मुलाकात कर सहयोग मांगा है. वहीं, गणेश सिंह और हरीश सिंह के बीच पूर्व से मधुर संबंध रहे हैं. इसे लेकर अपराध जगत में चर्चा है. विदित हो कि गणेश सिंह और नीरज दुबे के बीच अदावत है. पार्किंग ठेकेदार नीरज दुबे पर गणेश सिंह के गिरोह से जुड़े युवकों द्वारा फायरिंग के बाद दोनों के बीच अदावत बढ़ गयी. इसके अलावा रेलवे में ठेका को लेकर भी अदावत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें