छठ महापर्व के अवसर पर गुरुवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के बाद देवरी प्रखंड के चतरो स्थित बड़का छठ घाट पर गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वाराणसी से आए ब्राह्मणों ने आचार्य शुभम पांडेय के नेतृत्व में सूरज पांडेय, सुमित पांडेय, दीपक पांडेय ने गंगा आरती की. इसमे विधि-विधान से गंगा पूजन के साथ आरती कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसमें मंगलाचरण, भागीरथी स्तुति, गंगा आरती, शिव तांडव, मंत्र पुष्पाञ्जलि व क्षमाप्रार्थना की गयी. आरती में छठ घाट पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. लगभग एक घंटे तक चले कार्यक्रम में श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे रहे. श्रद्धालुओं ने बताया कि चतरो के छठ घाट में पहली बार गंगा आरती की गयी. गंगा आरती कार्यक्रम में छठ पूजा समिति के प्रफुल्ल कुमार सिंह, बासुदेव दास, बजरंगी साव, बहादुर साव, विजय बर्णवाल, अंबिका प्रसाद बर्णवाल, महाशंकर बर्णवाल, अरुण राणा, मंजय साव, प्रकाश हाजरा, मनोज राणा, चंदन बर्णवाल, चंदन बर्णवाल, सागर गुप्ता, सोनू कुमार, निखिल कुमार साव, देवव्रत तिवारी, वीरेंद्र विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है