एकल अभियान के तहत मनाया गंगा दशहरा सप्ताह

सरिया प्रखंड क्षेत्र के राजदहधाम में एकल अभियान के बैनर तले सोमवार को गंगा दशहरा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान एकल विद्यालय के आचार्य-आचार्या ने राजदहधाम स्थित बराकर नदी किनारे मां गंगा की पूजा व आरती की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:14 PM

सरिया.

सरिया प्रखंड क्षेत्र के राजदहधाम में एकल अभियान के बैनर तले सोमवार को गंगा दशहरा सप्ताह मनाया गया. इस दौरान एकल विद्यालय के आचार्य-आचार्या ने राजदहधाम स्थित बराकर नदी किनारे मां गंगा की पूजा व आरती की. इसके पूर्व राजदह धाम परिसर में बैठक भी हुई. इसमें उपस्थित लोगों ने जल व पर्यावरण की सुरक्षा और उसके महत्व को बताया. जल व पर्यावरण की सुरक्षा का लोगों ने संकल्प लिया. संच विकास प्रमुख प्रतिमा ने गंगा अवतरण विषय पर कहा कि जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को आकाश से पृथ्वी लोक में मां गंगा का अवतरण हुआ था. राजा सागर के साठ हजार पुत्रों को मां गंगा ने तारने का काम किया था. इस दिन को हम सभी गंगा दशहरा के रूप में मनाते हैं. इस वर्ष गंगा दशहरा रविवार 16 जून को पड़ रहा है. वहीं, खेलकूद संभाग प्रमुख नरेंद्र प्रसाद ने जल ही जीवन है पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जल है तो कल है. घटते जलस्तर पर सभी को चिंतन करते हुए जल व पर्यावरण बचाने के लिए आगे आना है. गंगा दशहरा सप्ताह में लोगों को मां गंगा की सुरक्षा के लिए आगे आने को आह्वान किया जा रहा है. पौराणिक मान्यता है कि गंगा दशहरा की शुभ अवसर पर गंगा स्नान तथा दान करने से सन्मार्ग की प्राप्ति होती है, सद्बुद्धि जागती है, भाग्य में वृद्धि होती है तथा पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. बैठक के बाद लोगों ने मां गंगा की पूजा व आरती की. इस मौके पर संच समिति के अनूप कुमार तर्वे, सोनू बर्णवाल, सहदेव महतो, विनोद ठाकुर, अनीता देवी, जनक दुलारी वर्मा, उषा देवी, प्रियंका देवी, लक्ष्मी देवी, लीलावती देवी, मती मुर्मू, आशा देवी, बबिता देवी सहित सभी 30 ग्राम विद्यालय के आचार्य उपस्थित थे. संवाददाता:लक्ष्मी नारायण पांडेय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version