जिला उद्यान पदाधिकारी वरूण कुमार अपने कार्यालय से लगभग हर समय लापता रहते हैं. इससे जहां सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है. वहीं दूर-दराज से आये ग्रामीणों को बिना काम कराये निराश होकर वासप लौटना पड़ता है. इस बात की शिकायतें लगातार मिल रही है. यह कहना है जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी का. लगातार शिकायत पर मुनिया देवी ने पुराना जेल परिसर में स्थित जिला उद्यान कार्यालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में भी जिला उद्यान पदाधिकारी वरूण कुमार अपने कार्यालय से लापता पाये गये. इसके बाद जिप अध्यक्ष ने कई बार फोन लगाया. लेकिन उन्होंने फोन भी नहीं उठाया. काफी देर इंतजार करने के बाद जिला उद्यान पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. इसपर जिप अध्यक्ष ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी. इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी कार्यशैली को सुधार लें. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुनिया देवी ने कहा कि आम लोगों की समस्या को देखने वाला कोई नहीं है. कार्रवाई नहीं होने के कारण अधिकारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. कहा कि यदि इस तरह के मामले की पुनरावृति हुई तो उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. इधर जिला उद्यान पदाधिकारी वरूण कुमार का कहना है कि वे दो-दो विभाग के प्रभार में हैं. इसके कारण दोनों कार्यालय को देखना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है