-
गैस कनेक्शन को क्षेत्र के घर होंगे टैग
-
प्रभावित रैयतों को दिया गया उचित मुआवजा
-
सितंबर तक योजना को करना है पूर्ण
बगोदर : बगोदर प्रखंड के जरमुने एवं संतुरपी गांव में बिछायी जा रही गेल की गैस पाइपलाइन के निरीक्षण को ले डीसी राहुल कुमार सिन्हा शनिवार को बगोदर पहुंचे. इस दौरान डीसी श्री सिन्हा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना के तहत बिछ रही गैस पाइपलाइन की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. उन्होंने कहा के जिला प्रशासन का प्रयास है कि समय सीमा में योजना का काम शत-प्रतिशत पूरा हो और पूरे गिरिडीह जिला के 48 किलोमीटर के दायरे में अविलंब गैस पाइपलाइन बिछाई जाये.
इनकी थी उपस्थिति : मौके पर बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी राम कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार ओझा, गेल इंडिया के प्रतिनिधि, एडीएफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
निर्माणाधीन प्लांट को होगी मदद
निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि पूरे राज्य में योजना अंतर्गत 550 किमी के दायरे में गैस पाइपलाइन बिछायी जायेगी. इसके तहत गिरिडीह जिले में कुल 48 किलोमीटर के दायरे में पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इससे क्षेत्र के सभी फर्टिलाइजर प्लांट्स के निर्माणार्थ बतौर रॉ मटेरियल गैस उपलब्ध करायी जाएगी.
क्षेत्र के सभी घरों को टैग कर सीधे कनेक्शन दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सितंबर महीने तक इस योजना को पूर्ण करना है. दौरान उन्होंने कहा कि योजना से प्रभावित सभी रैयतों को उचित मुआवजा दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का ख्याल रखने व जरूरी सुरक्षा अपनाने की अपील की.