14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावां के अंचल कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया धरना

गावां बीडीओ मधु कुमारी व झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव के साथ नोक-झोंक का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रखंड व अंचल कर्मियों ने कार्यालय के समक्ष कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया. वहीं बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी सुभाष कुमार की गिरफ्तारी की मांग की.

बीडीओ व कृषक मित्र के पदाधिकारी के साथ नोकझोंक का मामला ने पकड़ा तूल

गावां : गावां बीडीओ मधु कुमारी व झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव के साथ नोक-झोंक का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले प्रखंड व अंचल कर्मियों ने कार्यालय के समक्ष कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया. वहीं बीडीओ के साथ दुर्व्यवहार करने वाले आरोपी सुभाष कुमार की गिरफ्तारी की मांग की.

इस दौरान अराजपत्रित के बैनर तले मनरेगा व अंचल समेत सभी विभाग के कर्मियों ने नारेबाजी भी की. सभी अंचल कर्मियों ने कहा कि तीन दिनों के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी अंचल कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को बाध्य होंगे. ज्ञात हो कि 19 जून को झारखंड कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार व गावां बीडीओ के साथ नोक-झोंक हुई थी. कृषक मित्र महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार ने आवेदन देकर कहा था कि दो वर्षों से प्रोत्साहन राशि बकाया है.

इसी की मांग को लेकर बीडीओ से मिलने गये तो बीडीओ ने दुर्व्यवहार करते हुए बाहर कर दिया. कहा कि कोई पैसा नहीं मिलेगा, जहां शिकायत करनी है कर दो. इधर बीडीओ मधु कुमारी का कहना था कि 19 जून को शुक्रवार को सीओ कोर्ट लगाकर एक जमीन विवाद का मामला सुन रही थी. तभी सुभाष कुमार बाहर तैनात अंचल गार्ड के रोकने के बावजूद उनके ऑफिस में घुस गया.

मैंने उसे इशारे से बाहर जाने को कहा. क्योंकि अंदर कोर्ट की कार्रवाई चल रही थी. इसी बीच वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए टेबल पर हाथ मारकर चिल्लाते हुए बोला कि महिला पदाधिकारी हैं नहीं तो बता देते. इसके अलावा भी उसने कई तरह की बातें कही है. मामले में अंचल गार्ड द्वारा गावां थाना में प्रखंड अध्यक्ष सुभाष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें