Giridih News :गावां बाजार को प्रखंड कार्यालय से जोड़ने वाली पीसीसी जर्जर
Giridih News :गावां बाजार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय जोड़ने वाली पीसीसी सड़क जर्जर हो चुकी है. जसड़क पर काफी मात्रा में बालू जम गया है.
गावां बाजार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय जोड़ने वाली पीसीसी सड़क जर्जर हो चुकी है. जसड़क पर भारी मात्रा में बालू जम गया है. वहीं, जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इसके कारण दिनभर वाहनों का आवाजाही से धूलकण उड़ते रहता है. थोड़ी सी बारिश में पानी सड़क पर जमा हो जाता है. इससे सड़क और भी खराब हो रही है. कुछ जगह पर पीसीसी सड़क उखड़ गयी है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति नौकी आहार के पास है. यहां कई जगह सोमवार को हुई बारिश के बाद सड़क पर पानी जमा है. इससे लोगों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा गावां बाजार में सड़क किनारे कहीं भी नाली का निर्माण नहीं कराया गया है, इससे पानी सड़क पर ही जमा रह जाता है. मुखिया कन्हाई राम, नरेश राणा, विक्रम राणा, आयुष सिन्हा आदि ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समस्या दूर करने के लिए पहल की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है