कम अनाज देते बीडीओ ने रंगे हाथ पकड़ा, डीलरों को शो-कॉज

गावां : गावां बीडीओ मधु कुमारी ने गुरुवार को गावां बाजार स्थित पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. दुकानों पर अप्रैल और मई माह का राशन वितरित किया जा रहा था. इस दौरान सभी दुकानों में लाभुकों को 2 से 4 किलो तक कम चावल देते हुए बीडीओ ने डीलरों ने रंगे हाथ पकड़ा. इस […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 4:03 AM

गावां : गावां बीडीओ मधु कुमारी ने गुरुवार को गावां बाजार स्थित पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. दुकानों पर अप्रैल और मई माह का राशन वितरित किया जा रहा था. इस दौरान सभी दुकानों में लाभुकों को 2 से 4 किलो तक कम चावल देते हुए बीडीओ ने डीलरों ने रंगे हाथ पकड़ा. इस पर बीडीओ ने डीलरों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी को कम अनाज देने के मामले में शो-कॉज किया है. सभी जगह दिखी अनियमितता : गावां स्थित बृजनंनदन साव, हीरा साव, आनंद कुमार साहा, सलोनी स्वयं सहायता समूह और प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह और बिरने के मां भवानी स्वयं सहायता समूह की पीडीएस दुकानों पर बीडीओ को अनियमितता दिखी.

लाभुकों को उनके कोटे का पूरा अनाज दिलवाया. हालांकि इस दौरान कई दुकानों पर संचालकों ने बहाने बनाकर गलती छुपाने का प्रयास किया. कोट:::लगातार मिल रही थीं शिकायतें : बीडीओबीडीओ मधु कुमारी ने कहा कि लाभुकों को कम आनाज दिये जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं. दुकानों का निरीक्षण कर सभी को शो-कॉज किया गया है. प्रखंड के डीलरों को स्पष्ट चेतावनी दे दी गयी है कि संकट काल में दुकानों के संचालन में ईमानदारी बरतें. लाभुकों को थोड़ा भी अनाज कम नहीं मिलना चाहिए. शिकायतें मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. उन्होंने स्वयं प्रतिदिन दुकानों का निरीक्षण करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version