आयोजन. गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में अखिल विश्व गायत्री परिवार की विचार गोष्ठी
गिरिडीह.
अखिल विश्व गायत्री परिवार गिरिडीह ने रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ गिरिडीह में जिला स्तरीय विचार गोष्ठी आयोजित की. मौके पर आगामी 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूरे गिरिडीह जिले के 2400 घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ आयोजित करने का निर्णय लिया गया.बासुकी नाथ बनाये गये नये ट्रस्टी : गोष्ठी की अध्यक्षता बोकारो उप जोन प्रभारी लखनलाल प्रजापति एवं गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी कामेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से की. इस दौरान प्रखंड संयोजकों ने प्रखंडों में किये जा रहे मिशन के कार्यों की जानकारी दी. साथ ही जिले में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया. उपस्थित परिजनों ने सर्वसम्मति से बासुकीनाथ राय को गायत्री परिवार ट्रस्ट गिरिडीह में नये ट्रस्टी के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया.जिला समन्वय समिति का पुनर्गठन : इस दौरान जिला समन्वय समिति पुनर्गठित की गयी. समिति में सर्वसम्मति से नरेश प्रसाद यादव जिला समन्वयक एवं अरुण कुमार जिला उपसमन्वयक, सुमन गुप्ता जिला महिला समन्वयक एवं सरिता साव जिला महिला उपसमन्वयक, सुरेश यादव जिला युवा समन्वयक एवं मनोज शर्मा जिला युवा उप समन्वयक, तुलसी पंडित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला समन्वयक एवं जय प्रकाश राम जिला उप समन्वयक, पूनम बरनवाल ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ के जिला समन्वयक एवं मीरा बरनवाल जिला उप समन्वयक, सुदामा नायक गृहे-गृहे यज्ञ कार्यक्रम जिला समन्वयक एवं माथुर प्रसाद जिला उप समन्वयक, अनिल कुमार साव जिला सप्त आंदोलन समन्वयक एवं अयोध्या प्रसाद यादव जिला उपसमन्वय चयनित किये गये.सभी प्रखंडों तक पहुंचाया जायेगा कार्यक्रम : मौके पर बोकारो उपजोन प्रभारी श्री प्रजापति ने कहा कि अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष तक जिले के सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव तक गायत्री परिवार के कार्यक्रम को पहुंचाया जायेगा. विचार गोष्ठी को सफल बनाने कामेश्वर सिंह, नरेश यादव, भागीरथ प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध राम, महेश गुप्ता, अनिल कुमार साव, मनोज शर्मा, बुधनचंद यादव, रामप्रसाद नायक, बासुकीनाथ राय, अरुण कुमार, काशी प्रसाद, राजेश कुमार राम, विशेश्वर साव, दयानंद प्रसाद समेत गायत्री परिवार के परिजनों का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है