21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में सरकार बनाने के लिए अभी से ही कमर कस लें : अन्नपूर्णा

भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दोरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनकर और तलवार भेंट किया.

गिरिडीह.

भाजपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस दोरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी का अभिनंदन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनकर और तलवार भेंट किया. अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा संसदीय क्षेत्र के अलावे गिरिडीह जिले की जनता, मतदाता, भाजपा नेता व कार्यकर्ता के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि लोस चुनाव में प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने तन्मयता से कार्य किया. उन्हें जनता का लगातार स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है. कहा कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति की जायेगी. कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में दुबारा शामिल होने का अवसर मिला है. यह सामूहिक प्रयास से संभव हो पाया है. केंद्र सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है. देश से लेकर विदेश तक अपने दायित्वों का निर्वाह करना है. उन्होंने कहा कि कोनार परियोजना को पूर्ण कराने समेत गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत ओपेनकास्ट परियोजना को चालू कराने की दिशा में कदम उठाया जायेगा. पलायन व बेरोजगारी बड़ी समस्या है. रोजगार की व्यवस्था कराने की दिशा में कार्य किया जायेगा.

राज्य की कानून व्यवस्था चौपट

कहा कि वर्ष 2024 में ही झारखंड में विधानसभा का चुनाव होना है. झारखंड प्रदेश में हमलोगों को अपनी सरकार बनाने का प्रयास करना है. इसके लिए अभी से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को कमर कस लें. डबल इंजन की सरकर बनने से राज्य का समुचित विकास होगा. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार व्याप्त है. कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. राज्य सरकार लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. इस सरकार का जनमानस में गलत छाप है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनावी तैयारी में जुट जाना है. कहा कि चुनाव के वक्त विपक्ष ने दुष्प्रचार करती है. इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने दायित्व का निवर्हन करते हुए सही बातों से जनता तक पहुंचानी हैं.

ये थे उपस्थित :

मौके पर जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, भाजपा प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश साव, प्रणव वर्मा, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रो. विनीता कुमारी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, संदीप डंगेच, यदुनंदन पाठक, कामेश्वर पासवान, अजय रंजन, महेश राम, शालिनी बैसखियार, महेंद्र वर्मा, सुरेश प्रसाद मंडल, अमर सिन्हा, मनोज यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का जमुआ चौक पर नागरिक अभिनंदन

जमुआ.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के आगमन पर शुक्रवार की शाम को जमुआ चौक नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान समाजसेवी संजीत यादव ने शॉल देंकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया. वहीं जमुआ विधायक केदार हजरा, वरिष्ठ नेता प्रणव वर्मा, साहेब महतो व कैलाश साव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर कैलाश साव, सदानन्द साव, महेंद्र यादव, केडी सिंह, बालगोविंद यादव, बासुदेव यादव, छोटन सिंह, पंकज यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें