सामान्य प्रेक्षक भावेश मिश्रा ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों को पानी, बिजली, शौचालय, रैम्प आदि मुलुभूत सुविधा को अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही शत प्रतिशत मतदान को लेकर सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची वितरण करवाने का निर्देश दिया गया. साथ ही केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, सीओ सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी श्यामलाल मांझी, बीइइओ नन्दकिशोर प्रसाद, सेक्टर मजिस्ट्रेट कृष्ण मुरारी पप्पू, रईस अख्तर, दिनेश कुमार, संजय साहू, ब्रह्मदेव पासवान, अरुण राम, कैलास राय, राजीव रंजन, शशिकांत गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है