Giridih News : सामान्य प्रेक्षक ने किया बगोदर विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण

Giridih News : विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जॉन त्लंगतिनखुमा ने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:52 PM
an image

विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जॉन त्लंगतिनखुमा ने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी-मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों से कार्यों की जानकारी प्राप्त ली और उन्हें उनका दायित्व बताया. एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किये जा रहे पेड न्यूज व मीडिया कोषांग के रोस्टरवार पंजी की जांच की. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, एमसीएमसी-मीडिया कोषांग के अधिकारी समेत कर्मी उपस्थित थे.

बीडीओ ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ की बैठक

देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने सोमवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में बीडीओ ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने अपने सेक्टर के मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप आदि मूलभूत सुविधा को अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चि करवाने व मतदाता पर्ची वितरण करवाने का निर्देश दिया गया. वहीं लोकसभा चुनाव में जिन मतदान केंद्रों पर छप्पन फीसदी से कम मतदान हुआ. उन मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट कृष्ण मुरारी पप्पू, रईस अख्तर, दिनेश कुमार, ब्रह्मदेव पासवान, ऋषिकांत गुप्ता, मुकेश यादव, पवन वर्मा, बसंत राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version