सामान्य प्रेक्षक ने किया कोषांगों का निरीक्षण
कोडरमा लोकसभा निर्वाचन गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर शनिवार को सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग, स्ट्रांग रूम, इवीएम वेयर हाउस आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.
गिरिडीह. कोडरमा लोकसभा निर्वाचन गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर शनिवार को सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने एमसीएमसी, मीडिया कोषांग, स्ट्रांग रूम, इवीएम वेयर हाउस आदि का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश दिये. उन्होंने एमसीएमसी व मीडिया कोषांग में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मियों के कार्यों की जानकारी ली और उनके दायित्व के संबंध में बताया. एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा किए जा रहे पेड न्यूज के अनुश्रवण की रोस्टरवार पंजी की जांच की. मीडिया कोषांग का निरीक्षण कर सभी पंजियों का अवलकोन किया. सामान्य प्रेक्षक ने गिरिडीह कॉलेज व एग्जामिनेशन हॉल में स्थित स्ट्रांग रूम का जायजा लेकरसंबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी विधानसभावार बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. सीसीटीवी रूम और कमिशनिंग रूम का भी जायजा लिया. इसके बाद वह इवीएम वेयरहाउस पहुंचे. श्री सिंह ने यहां बीयू व सीयू स्कैनिंग रूम, वीवीपैट, एफएलसी हॉल आदि का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. सभी मशीनरी को सक्रिय रखने व कमिशनिंग के लिए टीम तैयार करने की बात कही. टेक्निकल टीम को अलर्ट मोड में रहने का सख्त निर्देश दिया. इस दौरान डीडीसी दीपक दुबे, उप नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है