तैयारी. कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को ले प्रशासनिक सरगर्मी तेज
गिरिडीह.
कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इन चुनावों के आलोक में शुक्रवार को सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह ने जिला समाहरणालय में हो रहे नाम निर्देशन की प्रक्रिया के अवलोकन के साथ कंट्रोल रूम व डिस्पैच सेंटर की अद्यतन स्थिति का लगातार जायजा लिया जा रहा है.लिया जा रहा तैयारियों का जायजा :
नाम निर्देशन की प्रक्रिया के अवलोकन के अलावा सामान्य प्रेक्षक ने कृषि उत्पादन केंद्र, बाजार समिति व विवाह भवन में स्थित डिस्पैच सेंटर तथा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में स्ट्रांग रूम तथा डिस्पैच सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा किया जा रहे कार्यों की जांच भी की. संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की कार्य प्रणाली व कार्य दायित्वों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी.कर्मियों के कामकाज से हुए अवगत :
इसी कड़ी में सामान्य प्रेक्षक द्वारा कंट्रोल रूम एवं सामग्री कोषांग का निरीक्षण कर लोकसभा चुनाव के लिए की जाने वाली तैयारी का जायजा लिया गया. साथ ही प्रभारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. कंट्रोल रूम में संधारित किए जा रहे रजिस्टर रिकॉर्ड का अवलोकन किया. मौके पर उप विकास आयुक्त दीपक दूबे, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, संबंधित कोषांग के अधिकारी समेत निर्वाचन के अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नंबर व मिलने का समय निर्धारित
गिरिडीह.
भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य, पुलिस व व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नंबर व मिलने का समय निर्धारित किया गया है. यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती ने दी. उन्होंने बताया कि कोडरमा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के सभी अभ्यर्थी, राजनीतिक दल, आम मतदाताओं व अन्य व्यक्ति उक्त अधिकारी से निर्धारित समय पर मिल सकते हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य प्रेक्षक आलोक कुमार सिंह का मोबाइल नंबर 9304674574 है और मिलने का समय परिसदन भवन में सुबह 9:30 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक निर्धारित किया है. पुलिस प्रेक्षक नेल्ली कुमार सुब्रमण्यन का मोबाइल नंबर 898779631 है. जबकि, इनसे मिलने का समय परिसदन भवन में पूर्वाह्न 11:00 बजे से पूर्वाह्न 12:00 बजे तक सोमवार व गुरुवार को है. वहीं व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 8294677561 है. इनसे मिलने का समय परिसदन भवन में पूर्वाह्न 10:00 बजे से पूर्वाह्न 12:00 बजे तक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है