डुमरी.
झारखंड कॉलेज डुमरी और पीएन कॉलेज से भूगोल विषय से स्नातक करने वाले अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का एक एक दल शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए मंगलवार को रांची रवाना हुआ. भूगोल के विद्यार्थी व शैक्षणिक भ्रमण के दौरान रांची और आसपास के अन्य स्थलों का अवलोकन करेंगे. विद्यार्थी रांची के हुंडरू व जोन्हा जलप्रपात, ओरमांझी के बिरसा जैविक उद्यान का भ्रमण करेगें. दल को पारसनाथ महाविद्यालय के उप प्राचार्य यशवंत कुमार सिन्हा, डॉ शशिभूषण व झारखंड कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रो शंकर ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. परिभ्रमण दल का नेतृत्व पीएन कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष बिनोद कुमार अकेला व झारखंड कॉलेज के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष प्रो मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं. दल में संदीप, राहुल, कृष्णा, रंजीत, शंकर, श्रुति, शबाना, खुशबू समेत दोनों कॉलेज के कुल 80 छात्र-छात्राएं शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है