सभी विद्यालयों में विद्युतीकरण करवाये शिक्षा विभाग: दीपक दुबे
समाहरणालय सभागार कक्ष में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर नीति आयोग की ओर से संचालित संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया.
नीति आयोग की ओर से संचालित संपूर्णता अभियान का किया गया शुभारंभ गिरिडीह. शनिवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित कर नीति आयोग की ओर से संचालित संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उप विकास आयुक्त दीपक दुबे, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एसवाई विस्पुते, सिविल सर्जन डा एसपी मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर उप विकास आयुक्त श्री दुबे ने कहा कि नीति आयोग की ओर से आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत इंडीकेटर वाइज सेचुरेशन के निमित्त 9 इंडीकेटरर्स का चयन करते हुए संबंधित क्षेत्रों में सेचुरेशन के लिये तीन माह का सम्पूर्णता अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है. नीति आयोग के 112 आकांक्षी जिलों में गिरिडीह भी एक जिला तथा प्रखंडों में जमुआ प्रखंड चयनित है. इसके तहत जिले एवं जमुआ प्रखंड में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को एक्शन प्लान तैयार कर समन्वय स्थापित करते हुए सभी इंडिकेटर में प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी पैरामीटर में पूरी पारदर्शिता और तन्मयता के साथ कार्य करें. कहा कि हेल्थ एवं न्यूट्रिशन पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षा विभाग को जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं किया गया है, उन विद्यालयों में विद्युतीकरण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही कहा कि टेक्स्टबुक डिस्ट्रीब्यूशन को सैचुरेशन मोड में कराएं. अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विसुप्ते ने कहा कि सम्पूर्णता अभियान के तहत तीन माह की कार्य योजना तैयार कर रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक दिन का गतिविधि का संचालन करें और निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में सिविल सर्जन, डॉ एसपी मिश्रा ने कहा कि नीति आयोग के तहत सभी 09 मानकों में प्रगति लाने हेतु 3 महीनों का संपूर्णता अभियान निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बुनियादी सुविधाओं जैसे वेइंग मशीन, हिमोग्लोबिनोमीटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है