Giridih News :बाहर काम करने जाने से पहले कराएं निबंधन : श्रम अधीक्षक

Giridih News :देश-विदेश में प्रवासी श्रमिकों के साथ लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग ने शुक्रवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 11:25 PM

प्रवासी श्रमिकों के निबंधन को लेकर प्रखंड में हुई कार्यशाला

देश-विदेश में प्रवासी श्रमिकों के साथ लगातार हो रही घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर प्रखंड कार्यालय में श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास विभाग ने शुक्रवार को जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया. मुख्य अतिथि श्रम अधिकारी रविशंकर प्रसाद व बीडीओ निशा कुमारी थे. श्रम अधिकारी रविशंकर प्रसाद ने पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी-अपनी पंचायत में देश-विदेश में काम करने के लिए जाने वाले मजदूरों को निबंधन कराने की बात कही. कहा कि मोबाइल से भी समाधान पोर्टल और प्रवासी मजदूर ऐप के जरिये किसी भी मजदूर का डिटेल देकर निबंधन कर सकते है. जहां भी काम करने मजदूर जा रहे हैं, वे अपना निबंधन पत्र भी साथ लेकर जायें, ताकि देश-विदेश उनकी सहायता की जा सके. विदेश में भी मजदूर फंस जाते हैं. ऐसे में अगर उनका निबंधन रहता है, तो उनकी मदद की जा सकती है. साथ ही घटना में घायल, मौत, अपंग होने पर सरकार के द्वारा तय मापदंड के तहत मुआवजा राशि दी जा सके.

बगोदर के काफी लोग देश-विदेश में करते हैं काम

कहा कि गिरिडीह जिले से बगोदर प्रखंड के काफी लोग देश-विदेश में काम कर रहे हैं. इसका सही डाटा नहीं होने के कारण उनके साथ यदि कोई घटना होती है, तो काफी परेशानी होती है. पिछले छह माह के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को मौत पर पांच लाख मुआवजा राशि दी गयी है. इसके लिए मजदूरों का निबंधन कराना जरूरी है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही. बीडीओ निशा कुमारी ने मुखिया और पंचायत प्रतिनिधियों से मजदूरों का हरहाल में निबंधन कराने की बात कही. कार्यशाला में उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, श्रमिक मित्र मनोज ठाकुर, मुखिया सविता रजक, बंधन महतो, संजय कुमार यादव, मुनेजा खातून, संतोष रजक, पूरन कुमार महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version