मकर संक्रांति को लेकर गिरिडीह बाजार में तिलकुट और घेवर की दुकानें सजकर तैयार हो गयी हैं. यहां पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. तिलकुट की सोंधी-सोंधी खुशबू फिजा में फैल रही है. सुबह से लेकर शाम तक तिलकुट की दुकानों पर महिला-पुरुषों की भीड़ लगी रही. सभी ने जमकर तिलकुट की खरीदारी की. इधर घेवर की दुकान में भी खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. घेवर प्रति पीस 40 रुपये से लेकर 60 रुपये तक बिक रही है. वहीं तिलकुट प्रति किलो 3000 रुपए से लेकर 400 रूपये तक में बिका. इसमें खोवा वाले तिलकुट की मांग काफी ज्यादा है. हालांकि कई ग्राहक ऐसे हैं जो गुड़ वाले तिलकुट को पसंद करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है