Loading election data...

NCC Foundation Day: गिरिडीह कॉलेज में मनाया गया एनसीसी का स्थापना दिवस

NCC Foundation Day: प्राचार्य डा अनुज कुमार ने कहा कि आज एनसीसी 76 वां स्थापना दिवस पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. कहा कि यह सेना की एक लघु इकाई है. इसका निर्माण सेना की कमी को पूरा करने के लिए किया गया था जिसकी स्थापना ह्रदय नाथ कुंजरू ने की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:23 AM
an image

गिरिडीह कॉलेज की एनसीसी इकाई ने स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर प्राचार्य डा अनुज कुमार एवं पूर्व एनसीसी की सीटीओ प्रो विनीता कुमारी ने एनसीसी ध्वज फहराया तथा सलामी दी एवं पूर्व नामांकित एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया. इस अवसर पर प्राचार्य डा अनुज कुमार ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व वर्ष ही गिरिडीह कालेज से एनसीसी 22 बटालियन, हजारीबाग ने हटा दिया है. उन्होंने कैडेट्स को आश्वासन दिया कि पुनः वापस लाने के वे लगातार प्रयासरत हैं. प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि वे भी एनसीसी को पुनः बहाल करने में सहयोग करेंगी. इस अवसर पर एसयूओ विकास सोरेन, यूओ सत्यम कुमार शर्मा, यूओ प्रफुल्ल वर्मा, यूओ अभिनव कुमार वर्मा ने कैडेट्स के परेड की कप्तानी की. सेगेन सोरेन, सविता मरांडी, मनीष हेम्ब्रम आदि कैडेट्स ने इस समारोह में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version