गिरिडीह कोलियरी सम्मान समारोह का आयोजन
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के स्टाफ अफसर ईएडंएम नवीन कुमार सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. मौके पर बनियाडीह पावर सब स्टेशन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कर्मचारियों ने डायरी, कलम, स्मृति चिह्न समेत अन्य उपहार दिये.
गिरिडीह. सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के स्टाफ अफसर ईएडंएम नवीन कुमार सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. मौके पर बनियाडीह पावर सब स्टेशन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कर्मचारियों ने डायरी, कलम, स्मृति चिह्न समेत अन्य उपहार दिये. मौके पर जीएम बासब चौधरी एवं पीओ संजय कुमार सिंह ने श्री सिंह के कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर सीसीएल अधिकारी अनिल पासवान, आरके कुशवाहा, विवेक प्रजापति, शम्मी कपूर, प्रोजेक्ट इंजीनियर प्रशांत कुमार, फोरमैन दिलीप पासवान, गुलाब रब्बानी, मो. हसन, मो. हलीम, धनेश्वर दास, हिरामन, पांचू बढई, बुलाकी गोप, सुखदेव कुमार, जानकी कोल्ह, बालेश्वर दास,मो. इम्तियाज समेत संतोष यादव, अरविंद साहू आदि मौजूद थे.
ओएस सरोजनी मुर्मू की समारोहपूर्वक विदाई
गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत जीएम कार्यालय की ऑफिस सुपरिटेंडेंट सरोजनी मुर्मू की सेवानिवृत्ति पर उन्हें शुक्रवार को सम्मानपूर्वक विदाई दी गयी. इस दौरान कई कर्मचारी भावुक हो गये. मौके पर जीएम बासब चौधरी, पीओ एसके सिंह, कार्मिक प्रबंधक राजवर्धन, प्रोजेक्ट फाईनेंस विवेक प्रजापति, दिवानंद प्रसाद, रोहित कुमार, मो. इकबाल, मो. दानिश, अजय कुमार, विकास बेदिया, मो. मकसूद, राजेश यादव, मो. मंजूर आलम, अनिता कुमारी, झूमा देवी, सुषमा कुमारी, प्रतिक झा, निशा, सुनीता, खुर्शीद आलम, मंजू डे, बेनू बोस आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है