गिरिडीह कोलियरी महाप्रबंधक ने किया उत्पादन कार्य का निरीक्षण

गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कबरीबाद माइंस का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 27, 2024 10:50 PM

गिरिडीह. गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने कबरीबाद माइंस का निरीक्षण किया. इस दौरान माइंस के अधिकारियों एवं उत्पादन कार्य में लगे कर्मचारियों के साथ मंत्रणा की. महाप्रबंधक ने चालू वित्तीय वर्ष में दिये गये उत्पादन लक्ष्य हासिल करने को लेकर कई निर्देश दिये. साथ ही सुरक्षित तरीके से तन्मयता के साथ कार्य करने की बात कही. सभी ने निर्देश का अक्षरस: अनुपालन करने व तय तिथि में लक्ष्य हासिल करने का संकल्प जताया.

लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन का भरोसा :

विदित हो कि सीसीएल मुख्यालय ने कबरीबाद माइंस को चार लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य के अनुरूप उत्पादन में तेजी लायी गयी है. इस संबंध में महाप्रबंधक श्री चौधरी ने उत्पादन लक्ष्य हासिल कर लेने का भरोसा जताया. सभी के सहयोग से तेजी से उत्पादन कार्य किया जा रहा है.

रोड सेल के लिए ट्रक कतार खड़े :

रोड सेल के जरिये कोयला ढुलाई के लिए काफी ट्रक पुराने डंपयार्ड में खड़े हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग छह साल के बाद इतनी अधिक संख्या में ट्रकों को खड़ा देखा गया है. इनमें से ना सिर्फ गिरिडीह कोयलांचल के ट्रक, बल्कि दूर-दराज क्षेत्र से भी कई ट्रक नंबर लगाने के लिए पहुंच गये हैं. इधर, कई ट्रक ऑनर्स का कहना है कि रोड सेल में अत्यधिक कोयला देने से सभी की बेहतरी होगी. चालू माह में रोड सेल के लिए दिये गये ऑफर की तिथि के अंदर कोयला का उठाव करने के लिए काफी संख्या में ट्रक खड़ा है.

Next Article

Exit mobile version