Giridih Assembly Election Result 2024: गिरिडीह में पिछली बार की तरह एक बार फिर झामुमो के सुदिव्य कुमार सोनू और बीजेपी के निर्भय कुमार शाहाबादी में बड़ा मुकाबला है. गिरिडीह में लगातार बीते दो विधानसभा चुनावों से निर्भय शाहाबादी ने जीत हासिल की है लेकिन 2014 के चुनाव में उन्हें जेएमएम के उम्मीदवार सुदिव्या कुमार सोनू से काफी अच्छी टक्कर दी थी. ऐसे में इस बार वहां सत्ता पलटने की उम्मीद भी जनता द्वारा जताई जा रही है.
इन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला
उम्मीदवार | दल |
निर्भय कुमार शाहाबादी | बीजेपी |
सुदिव्य कुमार सोनू | जेएमएम |