14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह कोर्ट से कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और लौकी दास की मिली रिमांड

गिरिडीह केंद्रीय कारा के पूर्व जेलर प्रमोद कुमार पर हुए कातिलाना हमले के मामले में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और लौकी दास को मुफस्सिल थाना पुलिस रिमांड पर लेगी. कोर्ट ने दोनों की रिमांड दे दी है.

गिरिडीह केंद्रीय कारा के पूर्व जेलर प्रमोद कुमार पर हुए कातिलाना हमले के मामले में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और लौकी दास को मुफस्सिल थाना पुलिस रिमांड पर लेगी. कोर्ट ने दोनों की रिमांड दे दी है. जानकारी के मुताबिक, साजिश रचने वाले कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू और सजायाफ्ता कैदी लौकी दास की रिमांड के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन दिया था. बताते चलें कि 13 अप्रैल, 2022 को प्रशासनिक आधार पर अमन साहू को गिरिडीह केंद्रीय कारा शिफ्ट किया गया था. यहां उसने प्रतिबंधित सुविधाएं हासिल करने के लिए तत्कालीन जेल सुपरिटेंडेंट अनिमेश चौधरी को जान से मारने की धमकी दी थी. जांच चल रही थी, इसी दौरान 20 जुलाई, 2022 को जेल सुपरिटेंडेंट के वाहन पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि उस दिन वाहन में जेल सुपरिटेंडेंट अनिमेश चौधरी की जगह तत्कालीन जेलर प्रमोद कुमार मौजूद थे और वे जेल से कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान अमन साहू गैंग के गुर्गों ने वाहन पर हमला कर दिया. जेलर प्रमोद कुमार फायरिंग में बाल-बाल बचे थे. पुलिस ने हमलाकांड में शामिल आशीष कुमार साह और मंजेश मंडल को गिरफ्तार किया था.

लौकी व अमन के बीच दो लाख रुपये में हुआ था समझौता

तत्कालीन जेल सुपरिटेंडेंट को धमकी देने के बाद अमन साहू जेल में बंद कई अपराधियों के संपर्क में था. सूत्रों की मानें, तो अमन की पहरेदारी में लगाये गये सजायाफ्ता कैदी लौकी दास उसके संपर्क में आया. दोनों ने मिलकर हमले की साजिश रची. लौकी दास के माध्यम से अन्य अपराधियों से संपर्क किया गया. कार्य के लिए लौकी दास और अमन साहू के बीच दो लाख रुपये का समझौता हुआ. साजिश के तहत जेलर प्रमोद कुमार पर कातिलाना हमला किया गया. जेल सुपरिटेंडेंट की गाड़ी का पीछा करते हुए आशीष ने जेलर पर फायरिंग की. बाइक मंजेश मंडल चला रहा था. इस मामले में दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. साजिश रचने वाले अन्य आरोपियों गैंगस्टर अमन साहू, मो उस्मान मियां, कैलाश मंडल और लौकी दास की भूमिका के बारे में जांच अभी चल ही रही है. घटना के बाद लौकी दास को दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया. उससे पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम शीघ्र ही दुमका जायेगी.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

अनुसंधान की अंतिम प्रक्रिया चल रही है. दो लोगों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. इस मामले में गैंगस्टर अमन साहू और लौकी दास की भूमिका की अहम जानकारी पुलिस को मिली है. कोर्ट से दोनों की रिमांड मिल गयी है. शीघ्र ही इनसे पूछताछ की जायेगी.

– श्याम महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें