-महावीरी झंडा से पटा गिरिडीह, रामनवमी आज

महावीरी झंडा से पटा गिरिडीह, रामनवमी आज, राम भक्तों में उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:15 PM

गिरिडीह. जिले भर में रामनवमी की तैयारी पूरी हो गयी है. शहरी व ग्रामीण इलाके पूरी तरह महावीरी झंडा पटे हुए हैं. राम भक्त काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं. विभिन्न मंदिरों की भव्य साज-सज्जा की गयी है. पूरे बाजार में सिर्फ केसरिया झंडे ही दिख रहे हैं. मंगलवार को बड़े-बड़े झंडों को खरीदने के लिए बाजार में चहल-पहल देखी गयी. रामनवमी के मौके पर निकलने वाली झांकियां निकाली जायेंगी. पूजा समितियां भी भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारी की है. प्रशासन भी रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सतत प्रयासरत है. त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर लगातार फ्लैग मार्च भी निकाला जा चुका है. विदित हो कि शहर के बड़ा चौक में सभी अखाड़ा कमेटियां एकत्र होती हैं. यहां पर जिला प्रशासन, विभिन्न हिंदू संगठनों की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया जाता है.

हिंदू संगठन लगा रहे हैं स्टॉल : रामनवमी के मौके पर निकलने वाली झांकी को लेकर विभिन्न पूजा समितियों ने व्यापक तैयारियां की हैं. अखाड़ा व जुलूस में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों पर स्टॉल लगाये जा रहे है. यहां लोगों के लिए शुद्ध पेयजल व शरबत की व्यवस्था रहेगी.

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील पर विशेष नजर

शहरी क्षेत्र में पुलिस ने कई जगह को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थान के रूप में चिह्नित किया है. ऐसी जगहों पर पुलिस की विशेष टीम तैनात की गयी है. इसके अलावे शहर के पदम चौक और बड़ा चौक में दो वाच टावर बनाये गये हैं. यहां सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफर व ड्रोन से पूरे इलाके पर नजर रखी जायेगी. इसके अलावे पूरे शहरी क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था दुरुस्त करायी गयी है. इसके अलावे प्रतिनियुक्त रैफ, सैट, सीआरपीएफ, जिला पुलिस, आईआरबी के अलावे पुलिस मित्र पूरे इलाके पर नजर रखेंगे. पचंबा में भी वाच टावर बनाया गया है, जहां से ड्रोन कैमरे से पूरे अखाड़ा व झांकी पर नजर रखी जायेगी.

ड्रोन कैमरे में कैद हुई शहर की पूरी गतिविधि

इधर, मंगलवार को नगर थाना पुलिस ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से ड्रोन कैमरे से पूरे शहरी क्षेत्र के इलाके की हर गतिविधियों को कैद किया है. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि करीब एक दर्जन से अधिक ड्रोन कैमरे से पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. मंगलवार को भी कई इलाकों की गतिविधियों को कैद किया गया है. बताया कि भीड़ पर पूरी तरह से नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे इस्तेमाल किये जा रहे हैं, जो कालीबाड़ी, पदम चौक, मुस्लिम बाजार, हुट्टी बाजार, बड़ा चौक समेत पूरे इलाके पर नजर रखेंगे.

शहर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,

गिरिडीह. रामनवमी को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर लगातार फ्लैग मार्च निकाली जा रही है और हर चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं. जगह-जगह शांति समितियों की बैठकें आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को नगर थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद कर रहे थे. बड़ा चौक से यह फ्लैग मार्च शहर के पदम चौक, मुस्लिम बाजार, आजाद नगर, बीबीसी रोड, कालीबाड़ी चौक, मकतपुर, टावर चौक होते हुए वापस बड़ा चौक पहुंचा. इस दौरान पूरे रास्ते में पुलिस पदाधिकारी ने लोगों से आपसी भाईचारा और शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की. इस दौरान पूरे रास्ते में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी. यह देखा गया कि कहीं भी किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान या फिर ईंट- पत्थर जमा करके नहीं रखा गया है. जिन-जिन जगहों पर ड्रोन कैमरे में ईंट-पत्थर के जमा होने की तस्वीर कैद हुई, उसके मकान मालिक और लोगों को सभी ईंट-पत्थर हटाने का भी निर्देश दिया गया. इस दौरान मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, आलोक कुमार सिंह, निशि कुमारी, सतेंद्र कुमार पाल समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version