19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : अनिल यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पैसों की लेन देन में दिया घटना को अंजाम

अनिल यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुआ है.

राकेश सिन्हा, गिरिडीह : जमीन कारोबारी अनिल यादव हत्याकांड का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर दिया है और इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी बैजू रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार की सुबह जब आक्रोशित लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गिरिडीह टावर चौक के पास जाम कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने जब बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है तो लोगों ने सड़क जाम हटा लिया. हालांकि, इस दौरान आवागमन प्रभावित रहा. इससे पहले स्थानीय लोगों ने मंगलवार को भी घटना के बाद गिरिडीह टावर चौक को जाम कर दिया था. इसके बाद पुलिस का आश्वसन मिलने पर लोगों ने जाम हटा लिया. लेकिन आनन फानन में जब शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया तो स्थानीय लोग और भड़क गये और बुधवार सुबह फिर सड़क को जाम कर दिया.

मुख्य आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी

हत्या के संबंध में गिरिडीह पुलिस ने बताया है कि अनिल यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से पुलिस को हथियार भी बरामद हुआ है. वारदात को अंजाम दिये जाने के बाद से ही एसआईटी टीम ने छापामारी शुरू कर दी थी. कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने के बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गया है. साथ ही साथ जिस वाहन से शव को ढोकर जिले के पीरटांड इलाके में फेंका गया था उसे भी जब्त कर लिया गया है. पैसे की लेनदेन को लेकर आरोपी के साथ मृतक अनिल का विवाद हुआ था. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. पूछताछ के लिए कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है.

पैसे की लेनदेन में दिया गया घटना को अंजाम

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पैसे की लेनदेन में हुए विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा कि मंगलवार लगभग दोपहर 3 बजे के आसपास अनिल के शव को बरामद किया गया और शाम 8:00 बजे उसके शव की शिनाख़्त हुई. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन हुआ और महज 12 घंटे के भीतर आरोपी बैजू रविदास को गिरफ्तार कर लिया. बैजू रविदास सरिया में सरकारी सेवक के रूप में कार्यरत है. बताया जाता है कि अनिल यादव बैजू रविदास के घर पैसा लेने गया था. जहां दोनों के बीच झड़प हुई. इसके बाद गुस्से में आकर बैजू रविदास ने अनिल यादव की हत्या कर दी.

तकनीकी जांच के लिए लगायी गयी है एफएसएल की टीम

इस पूरे मामले पर गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि एसआईटी ने इस हत्याकांड के उद्वेदन में बेहतरीन काम किया है. लाश की शिनाख्त होने के 6 घंटे के भीतर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. अनिल यादव के पड़ोस में रहनेवाला बैजू रविदास इस कांड का मुख्य आरोपी है. हत्या में प्रयुक्त भुजाली को पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त सिल्वर कलर की मारुति सुजुकी कार भी बरामद कर ली गई है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी बैजू रविदास सरिया प्रखंड में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत है. पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की एक टीम को भी लगाया गया है. जो हत्या में प्रयुक्त भुजाली, सिल्वर कलर की मारुति सुजुकी कार और जिस जगह हत्या की गई थी उस जगह की तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करेगी. पुलिस हत्याकांड में शामिल आरोपी के खिलाफ मजबूत साक्ष्य कोर्ट में पेश करेगी.

Also Read: गिरिडीह में दो पक्षों के बीच मारपीट, 13 लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें